News
Zubin Garg case update: ज़ुबिन गर्ग केस में पुलिस का बड़ा एक्शन, ग्रुप के 2 मेंबर गिरफ्तार, अब खुलेगा हत्या का राज?

Published
2 घंटे agoon
By
News Desk
Zubin Garg case update: असम के मशहूर गायक ज़ुबिन गर्ग की सिंगापुर में हुई संदिग्ध मौत के मामले में गुरुवार को असम पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में संगीतकार शक्हरज्योति गोस्वामी और गायिका अमृतप्रभा महांता शामिल हैं। (Zubin Garg case update) ये दोनों उस यॉट पार्टी में मौजूद थे, जहाँ 19 सितंबर को ज़ुबिन गर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि विस्तृत पूछताछ के दौरान कुछ अहम सबूत हाथ लगे, जिसके बाद इन दोनों को हिरासत में लिया गया। (Zubin Garg case update) पुलिस के अनुसार, घटना के वीडियो फुटेज में गोस्वामी, ज़ुबिन के बेहद पास तैरते दिखाई दिए, जबकि अमृतप्रभा ने पूरी घटना को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया था। इस गिरफ्तारी ने मामले को एक नया और सनसनीखेज मोड़ दे दिया है।
Zubin Garg case update: मैनेजर और आयोजक पर हत्या (धारा 302) का आरोप
इससे पहले, पुलिस ने ज़ुबिन गर्ग के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और नॉर्थईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महांता को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। (Zubin Garg case update) अब इन दोनों पर हत्या (धारा 302, भारतीय दंड संहिता) का आरोप भी जोड़ दिया गया है। सीआईडी के स्पेशल डीजीपी मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने इस मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि “जांच जारी है और सबूतों के आधार पर हत्या की धारा जोड़ने का निर्णय लिया गया।” गिरफ्तार किए गए शर्मा और महांता को गुवाहाटी लाकर कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
Also Read –SC पहुंची सोनम वांगचुक की पत्नी, सरकार को दी सीधी चुनौती, राष्ट्रपति मुर्मू से की ये बड़ी मांग
दूसरी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
ज़ुबिन गर्ग का पहला पोस्टमॉर्टम सिंगापुर में हुआ था, जिसकी रिपोर्ट जल्द ही परिवार को सौंपे जाने की उम्मीद है। वहीं, गुवाहाटी में किए गए दूसरे पोस्टमॉर्टम की विसरा रिपोर्ट का इंतजार है, जो दिल्ली की सेंट्रल फॉरेंसिक लैब से आने के बाद ही सार्वजनिक की जाएगी। यह दूसरी रिपोर्ट ही मौत के सटीक कारणों पर निर्णायक जानकारी देगी।
SIT जल्द जाएगी सिंगापुर, मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू
सीआईडी की नौ सदस्यीय विशेष जांच टीम (SIT) इस पूरे मामले की गहनता से पड़ताल कर रही है। डीजीपी गुप्ता ने बताया कि टीम जल्द ही सिंगापुर जाएगी और इसके लिए भारत सरकार ने MLAT (Mutual Legal Assistance Treaty) के तहत औपचारिक अनुरोध भेजा है। ( Zubin Garg case update) यह सिंगापुर से कानूनी मदद हासिल करने की एक प्रक्रिया है। इस बीच, पुलिस ने आयोजक श्यामकानु महांता के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग और बेनामी संपत्ति के मामले में भी जांच शुरू कर दी है। उनके घर पर छापेमारी के दौरान कई पैन कार्ड, 30 से अधिक स्टांप सील और संदिग्ध दस्तावेज़ बरामद किए गए हैं। बता दें कि 52 वर्षीय ज़ुबिन गर्ग 19 सितंबर को सिंगापुर में नॉर्थईस्ट इंडिया फेस्टिवल में भाग लेने पहुंचे थे। यॉट पार्टी के दौरान वे तैरने गए और बाद में उन्हें पानी में बेहोश हालत में पाया गया था।
You may like
Sonam Wangchuk Wife: SC पहुंची सोनम वांगचुक की पत्नी, सरकार को दी सीधी चुनौती, राष्ट्रपति मुर्मू से की ये बड़ी मांग
Lucknow News: ‘जो राम को लाए हैं…’ सुनकर भड़के नशे में धुत युवक, नवरात्रि जागरण में भक्तों पर किया पथराव, 3 घायल
Pandit Chhannulal mishra died: 91 वर्ष की उम्र में शास्त्रीय संगीत के ‘सुर सम्राट’ पंडित छन्नूलाल मिश्रा का काशी में निधन, मणिकर्णिका घाट पर आज होगा अंतिम संस्कार
Mallikarjun Kharge Hospitalised: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में हुये भर्ती
Bihar Assembly Election 2025: ये है NDA का ‘गेमचेंजर प्लान’… भाजपा में लौटे पवन सिंह, क्या नया समीकरण ध्वस्त कर देगा महागठबंधन?
Karur Stampede Latest Updates: करूर भगदड़ पर आया ताजा अपडेट, 41 मौतें, निर्मला सीतारमण का दौरा… जानें अब तक क्या-क्या हुआ?