News
Jr NTR Fans Video: बाप रे बाप! खून से तिलक, पोस्टर पर चढ़ाया दूध, जूनियर NTR के फैंस का ये कैसा पागलपन

Published
1 सप्ताह agoon
By
News Desk
Jr NTR Fans Video: साल की मच अवेटेड फिल्म वॉर 2 आज से सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, इस फिल्म में बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के दो बड़े सुपरस्टार नजर आ रहें हैं, जी हां! ऋतिक रोशन और जूनियर NTR, यही वजह है कि फैंस के बीच क्रेज जबरदस्त बना हुआ है। (Jr NTR Fans Video) वॉर 2 आज से सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और जिस तरह का क्रेज दर्शकों और फैंस के बीच बना हुआ है, उसे देख आप हैरान रह जाएंगे, सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहें हैं, जिसे देख आप अपना माथा पकड़ लेंगे, क्योंकि इससे पहले फैंस का ऐसा पागलपन नहीं देखने को मिला है, ये क्रेज और पागलपन खासतौर पर जूनियर NTR के फैंस के भी बीच देखने को मिल रहा है। आइए आपको भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो दिखाते हैं।
Also Read –Bigg Boss 19 Contestants: बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स को आप खुद चुने, सिंपल है प्रक्रिया, जानिए यहां
Jr NTR Fans Video: खून से जूनियर NTR के पोस्टर पर लगाया तिलक
वॉर 2 मूवी को मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है, लेकिन जूनियर NTR के फैंस के बीच जिस तरह का क्रेज देखने को मिल रहा है, उसे शब्दों से बयां नहीं किया जा सकता। (Jr NTR Fans Video) जी हां! सोशल मीडिया पर जूनियर NTR के फैंस का ऐसा चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जूनियर NTR के एक बड़े से पोस्टर पर उनका एक फैन खून से तिलक लगाते नजर आ रहा है, जी हां! फैन ने एक धारदार चीज से अपनी अंगुली कट की और फिर खून से तिलक किया, ये चौंकाने वाला वीडियो जैसे ही सामने आया, सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देने से खुद को रोक नहीं पा रहें हैं।

Also Read –Stray Dogs: आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला, ‘हम विवाद नहीं, समाधान चाहते हैं’ – आदेश सुरक्षित!
सिर्फ यही नहीं जूनियर NTR के फैंस के कई और वीडियो वायरल जो रहें हैं, जिसमें फैंस का पागलपन साफ नजर आ रहा है। एक और वायरल वीडियो के बारे में बताएं तो उसमें आप देख सकते हैं कि जूनियर NTR के बड़े-बड़े पोस्टर पर कुछ लोग दूध चढ़ाते नजर आ रहें हैं, जी हां! कुछ फैंस उनके पोस्टर को माला पहना रहें हैं, सैकड़ों की संख्या में फैंस खूब मच गाना कर रहें हैं। (Jr NTR Fans Video) जूनियर NTR को लेकर ऐसा पागलपन देख लोग हैरान हो गए हैं। ऐसी आतिशबाजी हो रही है और ढोल नगाड़ों के साथ लोग थिरक रहें हैं, जैसे किसी की बारात निकल रही हो। जूनियर NTR के प्रति उनके फैंस का ऐसा क्रेज हर कोई हैरान रह गया है। यहां देखें वीडियो –
https://www.instagram.com/reel/DNTuIDMTA0f/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
You may like
Giaa Manek Wedding: टीवी की गोपी बहु की हुई शादी, जानिए कौन है उनका रियल लाइफ अहम
Ek Chatur Naar Teaser: बेगम वर्सेज बादशाह! एक चतुर नार का टीजर रिलीज, जानिए कब रिलीज हो रही फिल्म
Pawan Singh Bollywood Song: पवन सिंह को इस बॉलीवुड एक्ट्रेस से हुआ इश्क, कहा – प्यार में हैं हम
Thama Cast First Look: थामा में आयुष्मान खुराना से लेकर रश्मिका मंदाना तक जानिए क्या होगा इनका किरदार
The Bengal Files Trailer Out: हिंदू-मुस्लिम एक नहीं है, द बंगाल फाइल्स का ट्रेलर जारी, भड़के लोग
Anjali Arora Video: अंजली अरोड़ा ने पार की बेशर्मी की सारी हदें, वीडियो देख भड़क उठे नेटिजेंस