News
Rajasthan News: राजस्थान में कोरोना का नया सब-वेरियंट JN.1, 1 मरीज की मौत

Published
2 वर्ष agoon
By
News Desk
Rajasthan News: राजस्थान में कोरोना के नए सब-वेरियंट JN.1 की पुष्टि हुई है। जीनोम सिक्वेसिंग में राजस्थान में चार मरीजों में JN.1 सब-वेरियंट मिला है। सूबे के झुंझुनूं, अजमेर, भरतपुर और दौसा जिले मिले 1-1 मरीज में JN.1 की पुष्टि हुई है। इनमें से दौसा जिले में कोविड पॉजिटिव आए मरीज की मौत हो चुकी है। जयपुर स्थित राजस्थान के सबसे बड़ी एसएमएस SMS मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब में JN.1 सब-वेरियंट की पुष्टि हुई है। राजस्थान में कोविड के अभी 25 सक्रिय मरीज हैं।
पुणे: 10 से 12 LPG सिलेंडर एक साथ फटे, गैरकानूनी ढंग से निर्माणाधीन इमारत में रखे थे. #india24x7livetv #NewsUpdates #pune pic.twitter.com/sKOuj0NQhx
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) December 27, 2023
राजस्थान में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मंगलवार को ही अस्पतालों में मॉक ड्रिल की गई थी। यह मॉक ड्रिल प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों और सरकारी अस्पतालों में की गई थी। मॉक ड्रिल के दौरान अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट, दवाइयों, बेड और दूसरे उपकरणों की गहनता से जांच की गई थी। कोविड के नए वेरियंट जेएन वन के संक्रमण को देखते हुए राज्य का स्वास्थ्य विभाग का महकमा तैयारियों के लिहाज से अब कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है। लिहाजा कोविड के मद्देनजर पहले से ही बंदोबस्त पुख्ता किए जा रहे हैं।
Rajasthan News: हॉस्पिटल के ऑक्सीजन प्लांट को भी परखा गया
जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में मॉक ड्रिल के दौरान अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा समेत पूरी टीम ने दवा काउंटर टेस्टिंग लैब, सेम्पल कलेक्शन सेंटर और एम्बुलेंस की व्यवस्थाओं को देखा। डॉक्टर अचल शर्मा ने बताया कि कोविड मरीजों के लिए खास तौर पर एडवांस केयर एंबुलेंस को तैयार रखा गया है। वह पॉजिटिव मरीजों को लाने ले जाने के लिए तैनात रहेगी। इसके साथ ही हॉस्पिटल के ऑक्सीजन प्लांट को भी परखा गया है। यहां नौ सौ मिट्रिक टन के प्लांट वर्किंग कंडिशन में हैं।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में बीते दिनों में कोरोना के कई मरीज मिल चुके हैं। अभी राजस्थान में सक्रिय मरीजों की संख्या 25 तक पहुंच गई है। अब चार मरीजों में नया वेरिएंट जेएन वन मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। हालांकि प्रदेश में लगातार सामने आ रहे कोविड मरीजों के बावजूद एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर कोई एडवाइजरी जारी नहीं की गई है। लिहाजा लोग भी कोविड एप्रोपिएट व्यवहार नहीं कर रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वे लगातार अलर्ट मोड पर हैं। कोविड के नए वेरिएंट जेएन वन के बारे में भी सभी स्वास्थ्य कर्मियों को जानकारी दी जा रही है। ताकि वे इस वेरिएंट को पहचान सकें और इसके संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी कदम उठा सकें। लोगों से अपील की जा रही है कि वे कोविड एप्रोपिएट व्यवहार करें। मास्क पहनें, सामाजिक दूरी बनाए रखें और नियमित रूप से हाथ धोएं।
You may like
Bigg Boss OTT 3 Fame Adnaan Shaikh: अदनान शेख बनें पिता, पत्नी आयशा ने दिया बेटे को जन्म, दिखाई झलक
Kolkata Metro Disruption: कोलकाता मेट्रो बारिश ने रोकी रफ्तार, शहर की बुनियादी ढांचे पर उठे सवाल
Puri Stampede: पुरी हादसे के बाद सियासी भूचाल! CM माझी का ताबड़तोड़ एक्शन, SP-DM को हटाया, 25 लाख का मुआवजा का ऐलान
Chardham Yatra Red Alert: चारधाम यात्री सावधान! चारधाम यात्रा बनी मौत की घाटी, रेड अलर्ट के बीच 24 घंटे का ब्रेक, पहाड़ों में तबाही का डर…
Lucknow News: छत्रपति शाहूजी महाराज जयंती पर मायावती ने दी श्रद्धांजलि: BJP-सपा पर केजीएमयू का नाम बदलने का लगाया आरोप, असली नाम बहाल करने की मांग
Suryakumar Yadav Surgery: सूर्यकुमार यादव की सर्जरी पर आया अपडेट, स्पोर्ट्स हर्निया के कारण बांग्लादेश दौरे से बाहर
Pingback: Bareilly News: कोहरे में कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, चालक समेत दो घायल - भारतीय समाचार: ताज़ा ख़बरें और अप