News
Ganesh Chaturthi Delhi NCR: दिल्ली में इन जगहों पर लगता है गणेश चतुर्थी पर भव्य मेला, डांडिया और खरीदारी से मचती है धूम

Published
17 घंटे agoon
By
News Desk
Ganesh Chaturthi Delhi NCR: गणेश चतुर्थी के अब कुछ दिन ही देश बचे हैं। लेकिन तारीख से पहले ही पूरे देश में उत्सव का रंग छाने लगा है। इस विशेष पवित्र मौके पर चारों और खुशी और उमंग के माहौल के बीच लोगों का उत्साह देखते ही बनता है। इस दौरान प्रातः कालीन पूजा और सांध्य आरती के साथ पंडाल में सांस्कृतिक गतिविधियां लगातार 10 दिनों तक चलती रहती हैं। (Ganesh Chaturthi Delhi NCR) इन पंडालों में विशाल मेले के साथ खरीदारी का भी जमकर दौर चलता है। गणेश चतुर्थी का पर्व आध्यात्मिक और धार्मिक दृष्टिकोण से बेहद खास होता है। हर साल इस पर्व का इंतजार गणेश जी के भक्तों को बेसब्री से रहता हैं। इस पर्व पर घरों में गणपति की प्रतिमा स्थापित करने के साथ ही 10 दिनों तक लोग एक साथ मिलकर इनकी आराधना करते हैं। सार्वजनिक तौर पर भी हर साल इस पर्व में जगह-जगह गणेश पंडाल सजाए जाते हैं। जहां हर कोई मिलकर एक साथ पूजा में शामिल होते हैं। गणेश चतुर्थी पर अगर आप भी डांडिया और मेले में घूमने की चाहत रखते हैं तो
Also Read –Bigg Boss 19 Dino Jems Kon Hai: डिनो जैम्स कौन हैं? जो बनेंगे बिग बॉग 19 का हिस्सा, खालिस्तानी समर्थक का किया समर्थन
इस पर्व के दौरान दिल्ली NCR में कई जगहों पर बड़े-बड़े गणेश पंडाल सजाए जाते हैं। जहां स्थानीय लोगों के साथ ही साथ दूर- दूर से लोग यहां पंडाल और मेला देखने पहुंचते है।
Ganesh Chaturthi Delhi NCR: कालकाजी मंदिर, नई दिल्ली
दिल्ली में मौजूद कालकाजी देवी मंदिर जिसका सीधा जुड़ाव पौराणिक काल से माना जाता है। जहां सभी देवी देवताओं के साथ गणेश जी की भी सिद्ध प्रतिमा मौजूद है। (Ganesh Chaturthi Delhi NCR) इसी मंदिर के करीब हिमगिरि अपार्टमेंट में हर वर्ष गणेश चतुर्थी पर भव्य मेला आयोजित होता है। जहां शाम 4 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत और खाने पीने की स्टाल पर रौनक शुरू होती है। आप यहां परिवार के साथ आकर बप्पा की पूजा आराधना के साथ ही तरह-तरह की आकर्षक वस्तुओं की खरीदारी और घूमने का उठा सकते हैं। यह दिल्ली के सभी प्रसिद्ध गणपति पंडालों में से एक माना जाता है।
Also Read –Rekha Gupta News: रेखा गुप्ता पर हमला करने वाले आरोपी की बढ़ी मुसीबत, 5 दिन की पुलिस रिमांड पर, देर रात कोर्ट में हुई थी पेशी
दिल्ली का पीतमपुरा मेला
दिल्ली के भव्य गणेशोत्सव पंडालों में पीतमपुरा इलाके के पंडाल का भी नाम आता है। गणेश पर्व के मौके पर यहां एक विशाल मेले का आयोजन पिछले कई सालों से किया जा रहा है। (Ganesh Chaturthi Delhi NCR) मेले में बच्चों और बड़ों के लिए रोमांचक झूले, फूड स्टॉल, हस्तशिल्प की सजावटी वस्तुएं और कपड़े जैसी अनगिनत वस्तुओं की खरीदारी का भी मौका मिलता है। यह गणेश उत्सव मेला ग्राउंड एनएसपी , पीतमपुरा दिल्ली में आयोजित होता है।
दिल्ली गुरुग्राम में विशाल मेला
दिल्ली के डीएलएफ फेज 2 गुरुग्राम में लगातार कई वर्षों से गणेश पर्व पर खास तैयारियों के साथ गणेश पर्व आयोजित किया जाता है। (Ganesh Chaturthi Delhi NCR) स्थानीय लोग यहां सुबह शाम बप्पा की आराधना के साथ ही शाम को नृत्य, गायन जैसी गतिविधियों में भाग लेते हैं। साथ ही खाने पीने और खरीदारी का भी लोग यहां जमकर लुत्फ उठाते हैं।
दिल्ली का श्री सिद्धि विनायक मंदिर
दिल्ली स्थित भगवान सिद्धि विनायक यहां के प्रसिद्ध मंदिरों में शामिल है। यहां हर वर्ष गणेश चतुर्थी के मौके पर विशाल मेले और पंडाल का आयोजन किया जाता है। यहां गणेश जी को किसी मान्यता के चलते साढ़े बारह मन मोदकों का भोग लगाया जाता है। (Ganesh Chaturthi Delhi NCR) लोग यहां गणेश जी को चिट्ठी लिखकर अपनी मनौतियां भी मांगते हैं। यहां शाम से लगातार 10 दिनों तक मंच पर सांस्कृतिक गतिविधियां भी शुरू हो जाती हैं। कुल मिलाकर यहां का उत्साह और रौनक देखते ही बनती है। भगवान गणेश के दर्शन के साथ इस मेले का लुत्फ उठाने के लिए यहां भारी भीड़ एकत्र होगी हैं। (Ganesh Chaturthi Delhi NCR) साथ ही गणेश चतुर्थी के पवित्र अवसर पर यहां बप्पा से आशीर्वाद पाने के लिए लंबी लाइन लगती है। दिल्ली का यह काफी प्रसिद्ध पंडालों में से एक है।श्री सिद्धि विनायक मंदिर के पास 26 सितंबर से मेले का आयोजन होने जा रहा है। जहां गणेश जी की सुंदर झांकी भी निकाली जाएगी।
इस पावन अवसर पर आप बप्पा का आशीर्वाद पाने के साथ चहल-पहल और रौनकों का दौर देखना चाहते हैं। तो आपको दिल्ली NCR के इन विशाल पंडालों में जरूर शामिल होना चाहिए।
You may like
Free Ration: बड़ी खबर! इतने करोड़ लोगों का बंद हो जाएगा मुफ्त राशन, सरकार का ऐलान
CAA-NRC violence: यूपी सरकार को बड़ा झटका! CAA-NRC में सुप्रीम कोर्ट ने आरोपियों को दी बड़ी राहत, संपत्ति वसूली पर रोक
PM Modi high-level meeting: PM मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग, मंत्रियों-अर्थशास्त्रियों संग बैठक में हुई ‘नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म’ पर चर्चा
Shubhanshu Shukla: स्पेस स्टेशन में जीवन का सच, शुभांशु शुक्ला ने पीएम मोदी से साझा किया अपना अंतरिक्ष अनुभव
Astronaut Shubhanshu Shukla: PM मोदी से आज मिलेंगे शुभांशु शुक्ला, लोकसभा में होगी अंतरिक्ष मिशन पर विशेष चर्चा, जानें कब लौटेंगे लखनऊ
UP T20 League: तमन्ना भाटिया, दिशा पाटनी और सुनिधि चौहान ने दी परफॉर्मेंस, इकाना स्टेडियम में यूपी टी-20 लीग का आगाज