News
Elvish Yadav House Firing: एल्विश यादव के घर पर फायरिंग करने वालों का एनकाउंटर, पुलिस के साथ मुठभेड़ में पैर में लगी गोली

Published
2 दिन agoon
By
News Desk
Elvish Yadav House Firing: यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर हुई सनसनीखेज फायरिंग के मामले में एक बड़ी सफलता मिली है। फरीदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार सुबह एक एनकाउंटर के बाद आरोपी शूटर को गिरफ्तार कर लिया है। (Elvish Yadav House Firing) मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी है, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान इशांत उर्फ ईशू गांधी के रूप में हुई है, जिस पर अपने साथी के साथ मिलकर एल्विश यादव के घर पर फायरिंग करने का आरोप है।
Also Read –Delhi school bomb threat: दिल्ली के स्कूल में फिर बम धमकी! द्वारका सेक्टर-7 का स्कूल खाली कराया गया
क्या हुआ था 17 अगस्त को?
यह घटना 17 अगस्त को हुई थी, जब गुरुग्राम के सेक्टर 57 में स्थित एल्विश यादव के घर के बाहर दो नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां चलाई थीं। बताया जाता है कि उन्होंने 20 से अधिक राउंड फायर किए थे। (Elvish Yadav House Firing) यह हमला सुबह 5.30 से 6 बजे के बीच हुआ था। उस समय एल्विश घर पर नहीं थे, लेकिन उनके परिवार के सदस्य मौजूद थे। सौभाग्य से, इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसमें बदमाश बाइक पर सवार होकर आते और फायरिंग करते हुए भागते हुए दिखाई दे रहे थे।
Also Read –Karachi Blast: पाकिस्तान में जोरदार धमाका, दहल उठा कराची, 2 लोगों की मौत, 33 घायल
भाऊ गैंग ने ली थी हमले की जिम्मेदारी
इस हमले के बाद ‘भाऊ गैंग’ नामक एक समूह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से इसकी जिम्मेदारी ली थी। पोस्ट में लिखा गया था, “आज एल्विश यादव के घर पर जो गोलियां चलाई गईं, वे हमारी ओर से चलाई गईं थीं। उसने सट्टेबाजी ऐप्स को बढ़ावा देकर कई घर बर्बाद कर दिए हैं।” उन्होंने अन्य सोशल मीडिया हस्तियों को भी चेतावनी दी थी जो सट्टेबाजी को बढ़ावा देते हैं। (Elvish Yadav House Firing) एल्विश के पिता राम अवतार यादव ने बताया था कि उन्होंने सुबह लगभग 5:30 बजे गोलियों की आवाज सुनी और जब उन्होंने बाहर आकर देखा तो गोलियां चल रही थीं। (Elvish Yadav House Firing) उन्होंने तुरंत सीसीटीवी फुटेज चेक किया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस के इस एनकाउंटर ने यह साबित कर दिया है कि अपराधी चाहे कितने भी शातिर क्यों न हों, कानून की लंबी बाहें उन तक पहुँच ही जाती हैं।
You may like
US News: ट्रंप प्रशासन का बड़ा कदम, 5.5 करोड़ वीजा की समीक्षा, अवैध पाए जाने पर होगी वापसी
Chamoli Cloudburst: उत्तराखंड में आधी रात को फिर फटा बादल, चमोली में घर-दुकानें हुईं तबाह, एक लड़की की मौत
Parliament Security Breach: संसद भवन में सुरक्षा में बड़ी चूक: युवक दीवार फांदकर परिसर में घुसा, पुलिस ने पकड़ा
Brijbhushan Sharan Singh: बृजभूषण शरण सिंह ने बाबा रामदेव पर दिए विवादित बयान पर दी सफाई, कहा गलती से… जानें पूरा मामला
Astronaut Shubhanshu Shukla: अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से की शिष्टाचार भेंट, लखनऊ में नाम पर बन रही सड़क
Delhi school bomb threat: दिल्ली के स्कूल में फिर बम धमकी! द्वारका सेक्टर-7 का स्कूल खाली कराया गया