News
Astronaut Shubhanshu Shukla: अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से की शिष्टाचार भेंट, लखनऊ में नाम पर बन रही सड़क

Published
2 महीना agoon
By
News Desk
Astronaut Shubhanshu Shukla: अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) में जाकर इतिहास रचने वाले ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से राष्ट्रपति भवन में शिष्टाचार भेंट की है। राष्ट्रपति के साथ अपने अंतरिक्ष यात्रा के अनुभवों को साझा किए है। इस दौरान उनके साथ उनके साथी अंतरिक्ष यात्री, ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर और ग्रुप कैप्टन पुण्यश्लोक बिस्वास भी मौजूद थे।
Also Read –Ganesh Chaturthi 2025: गणपति बप्पा की स्थापना, पूजा और विसर्जन का शास्त्रीय विधान
Astronaut Shubhanshu Shukla: अंतरिक्ष यात्रा के अनुभव साझा
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने राष्ट्रपति के साथ अंतरिक्ष यात्रा के अनुभवों को साझा किया, जिस पर राष्ट्रपति ने उनकी और पूरी टीम की उपलब्धियों की जमकर सराहना की है। (Astronaut Shubhanshu Shukla) राष्ट्रपति मुर्मु ने ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए पूरी टीम को बधाई दी और उनके भविष्य के प्रयासों खासकर भारत के पहले मानव अंतरिक्ष मिशन गगनयान के लिए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कीं है। इस खास मुलाकात में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के चेयरमैन और अंतरिक्ष विभाग के सचिव डॉ. वी नारायणन और ह्यूमन स्पेस फ़्लाइट सेंटर के निदेशक दिनेश कुमार सिंह शामिल थे।
Astronaut Shubhanshu Shukla: लखनऊ में नाम पर सड़क बन रही
इस उपलब्धि के बाद ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के गृहनगर लखनऊ में उनके स्वागत की खास तैयारियां की जा रही हैं। (Astronaut Shubhanshu Shukla) सूत्रों के अनुसार 25 अगस्त को लखनऊ पहुंचेंगे, जहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। उनके सम्मान में उनके आवास तक जाने वाली सड़क का नवीनीकरण किया जा रहा है। इस सड़क का नाम उनके नाम पर रखे जाने का नगर निगम में प्रस्ताव पास हो गया है। यह सम्मान उनके अदम्य साहस और देश के लिए महत्वपूर्ण योगदान को दर्शाता है। यह एक ऐसा सम्मान है, जिससे शुभांशु शुक्ल को अंतरिक्ष यात्रा के बाद अपने गृहनगर में एक नई पहचान मिलेगी।
You may like
JDU first candidate list: चिराग के साथ बड़ा धोखा, JDU की पहली लिस्ट ने कर दिया बवाल, NDA में अब होगा घमासान
Ravi Naik: गोवा केे पूर्व मुख्यमंत्री रवि नाइक का निधन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया गहरा शोक
Dr. APJ Abdul Kalam Jayanti: पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि
Maharashtra News: मनसे नेता ने गैर मराठी महिला को मारा थप्पड़, मराठी भाषियों का अपमान करने का आरोप
Sapna Choudhary : सपना चौधरी के कार्यक्रम में बवाल, कमरे में घुसने लगी भीड़, गाली-गलौज के बाद गोली मारने की दी धमकी
Premanand Ji Maharaj Health: प्रेमानंद महाराज के लिए मदीना से मांगी दुआ, अब सुफियान को मिल रही है धमकियां