News
Meerut News: भाजपा युवा मोर्चा ने की 22 जनवरी को मीट की दुकानें बंद करने की मांग

Published
1 वर्ष agoon
By
News Desk
Meerut News: भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने आज कलक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन कर श्री राम जन्म भूमि पर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर मेरठ की मीट की दुकान बंद करने की मांग की है। प्रदर्शन उपरान्त भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अंकित चौधरी की अगुवाई में मुख्यमंत्री को संबोधित एक सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया।
केरल के कन्नूर में युवा कांग्रेस अध्यक्ष की गिरफ्तारी पर बवाल. #India24x7livetv #NewsUpdate #Kerala #congress pic.twitter.com/a6Q51XKbT2
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) January 12, 2024
भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा दिए ज्ञापन में बताया गया कि उत्तर प्रदेश में 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला विराजमान होने जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे भारत वर्ष में इस दिन को भारतवासियों द्वारा राष्ट्रीय पर्व के रुप में मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 22 जनवरी को प्रदेश में सार्वजिनक अवकाश घोषित किया गया है। स्कूल कालेजों के अलावा शराब की दुकाने बंद करने के भी आदेश दिए गए हैं।
Meerut News: सभी मीट की दुकानों को भी बंद करने के आदेश शासनस्तर दिए जाएं
जाहिर है कि भाजपा के अथक प्रयासो द्वारा भारत वासियों के जीवन में ऐसा दिन 500 वर्ष बाद आ रहा है। हमारा आपसे अनुरोध है कि इस पावन दिवस पर हिंदू भावनाओं को देखते हुए प्रदेश में सभी मीट की दुकानों को भी बंद करने के आदेश शासनस्तर दिए जाएं। बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड का अति सूक्ष्म मुहूर्त होगा, जिसमें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। 22 जनवरी उत्तर प्रदेश में श्री रामलला प्राण-प्रतिष्ठा समारोह ‘राष्ट्रीय उत्सव’ के तौर पर मनाया जाएगा।
इस राम मंदिर समारोह में पीएम मोदी समेत कई दिग्गज शामिल होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर पहले ही 22 जनवरी को शिक्षण संस्थाओं में अवकाश घोषित किया जा चुका है। इस मौके की पवित्रता बनाए रखने के लिए उत्तर प्रदेश में भी ड्राई डे का ऐलान किया गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के दिन राज्य में शराब की बिक्री नहीं होगी।
You may like
Prayagraj Fire: प्रयागराज में टेंट हाउस के गोदाम में लगी भीषण आग, ऊंची-ऊंची लपटें और आसमान में धुएं का गुबार
AS Dulat Book: पूर्व रॉ चीफ की किताब के विमोचन से रिटायर्ड सीजेआई का इनकार, फारूक अब्दुल्ला से जुड़ा है विवाद
India Nuclear Weapon: भारत हर साल बढ़ा रहा परमाणु हथियारों का जखीरा, 25 साल में 92 फीसदी बढ़ी ताकत, जानें कहां है पाकिस्तान
Ayodhya News: राम मंदिर समेत यूपी के 10-15 जिलों में आया धमकी भरा ई-मेल, कहा- बढ़ा लो सुरक्षा
UN: ‘डॉ. आंबेडकर की वकालत भारत की सीमाओं से भी कहीं आगे’, संयुक्त राष्ट्र में बोले केंद्रीय मंत्री अठावले
Changes in Hajj pilgrimage: हज यात्रा में बड़ा बदलाव, 12 से कम उम्र के बच्चे नहीं जा सकेंगे; सऊदी अरब सरकार ने जारी नहीं किया वीजा