Connect with us

News

Bareilly News: भाई की मौत पर प्रेमिका के पिता को ठहराया जिम्मेदार, पिता पर जादू टोटके का आरोप

Published

on

Bareilly News: भाई की मौत पर प्रेमिका के पिता को ठहराया जिम्मेदार, पिता पर जादू टोटके का आरोप

Bareilly News: एक युवक ने अपने भाई की मौत पर प्रेमिका के पिता को जिम्मेदार ठहराया है। उसका आरोप है कि उसके भाई की प्रेमिका के पिता ने उसके भाई (Bareilly News) के ऊपर टोना टोटका कर दिया था, जिससे उसके भाई की मौत हो गई। उसने इलाज के लिए अपने भाई को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन वो अपने भाई को नहीं बचा पाया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जाँच मे जुट गई है।

थाना फरीदपुर के गांव लोंगपुर निवासी 23 वर्षीय सोनू पुत्र चंद्रपाल दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था। कुछ साल पहले सोनू गांव की ही एक युवती को भगाकर ले गया था। उस वक़्त युवती के पिता ने सोनू पर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने सोनू को पड़कर जेल भेज दिया था। उसके बाद सोनू जब जमानत पर जेल से छूट कर बाहर आया तो उसके घरवालों ने उसे काम करने के लिए दिल्ली भेज दिया।

Bareilly News: युवती के पिता ने उसके भाई पर टोना टोटका कर दिया

सोनू के भाई सचिन का आरोप है कि उसके बाद युवती के पिता ने उसके भाई पर टोना टोटका कर दिया जिस कारण सोनू को कोई साया पीछा कर चाकू मारते हुए दिखाई देने लगा। सोनू ने परिवार को बताया था कि युवती के पिता ने उस पर ऊपरी चक्कर कर दिया है जिसके कारण उसको अजीब सी चीजें दिखाई देता है। रविवार को सोनू की हालत बिगड़ने पर घरवालों ने उसे शहर के निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए लेकिन वह नहीं बच सका उसकी मौत हो गयी।

अस्पताल मे आने से पहले सोनू को ओझा को दिखाया था। सोनू को देख ओझा ने उसपर ऊपरी साया होने की बात कही थी। सोनू की मौत की खबर सुनते ही आरोपी गांव से फरार हो गया है। सचिन ने थाना फरीदपुर में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गयी है।

Continue Reading
5 Comments

5 Comments

  1. Pingback: Jharkhand Land Scam Case : झारखंड से लेकर दिल्ली तक बढ़ी सियासी हलचल, सीएम हेमंत सोरेन को नहीं ढूंढ पाई ईडी - India 24x7 Live T

  2. Pingback: Bigg Boss 17: अभिषेक कुमार ने अंकिता लोखंडे के हारने की बताई वजह, अंकिता के खिलाफ कहे ये शब्द - India 24x7 Live TV | Latest News

  3. Pingback: Lucknow Girl Murder: लखनऊ की आईटी इंजीनियर की पुणे में हत्या, शक के चलते प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या - India 24x7 Live TV

  4. Pingback: UP IAS Transfer: यूपी में बड़े स्तर पर तबादला! कई जिलों के बदले गए जिलाधिकारी, यहां देखें पूरी लिस्ट - India 24x7 Live TV |

  5. Pingback: Bihar News: इस महिला नेता ने नीतीश को गद्दी से हटाने के लिए खाई है कसम - India 24x7 Live TV | Latest News Updates

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *