News
Pallavi Patel: पल्लवी की पार्टी से भी टूटा सपा का गठबंधन, अखिलेश ने खुद किया ऐलान
Published
11 महीना agoon
By
News DeskPallavi Patel: रालोद के बाद अब सपा का पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) की पार्टी से भी गठबंधन टूट गया है। 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि समाजवादी पार्टी और पल्लवी पटेल की पार्टी अपना दल (कमेरावादी) के बीच अब कोई गठबंधन नहीं है। 2022 के विधानसभा चुनाव तक ही गठबंधन था, 2024 में कोई गठबंधन नहीं है।
बता दें कि महागठबंधन के साथी एक-एक कर अखिलेश यादव को छोड़ रहे हैं या फिर खुद अखिलेश उनसे रिश्ता खत्म कर रहे हैं। सबसे पहले ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा ने 2022 के विधानसभा चुनाव के तुरंत बाद समाजवादी पार्टी से दूरी बना ली थी और बाद में अपना गठबंधन तोड़ लिया। वहीं कुछ हफ्ते पहले आरएलडी प्रमुख जयंत चैधरी ने भी सपा से अपना गठबंधन खत्म कर भाजपा के साथ हो लिए और आज पल्लवी पटेल की पार्टी अपना दल (कमेरावादी) से गठबंधन खत्म होने का ऐलान खुद अखिलेश यादव ने ही कर दिया।
Pallavi Patel: एक-एक कर सभी अखिलेश यादव से दूर हो चुके
इस तरह से एक-एक कर अखिलेश की सपा के साथ गठबंधन में रहे उनका साथ छोड़ते जा रहे हैं। वहीं महान दल के नेता केशव देव मौर्य भी अखिलेश यादव से नाराज बताए जा रहे हैं, ऐसे में समाजवादी पार्टी के साथ कोई साझेदारी फिलहाल 2024 में दिखाई नहीं दे रहा केवल कांग्रेस को छोड़कर। क्या पार्टी क्या नेता एक-एक कर सभी अखिलेश यादव से दूर हो चुके हैं।
2022 के विधानसभा चुनाव के पहले जिन ओबीसी नेताओं ने अखिलेश यादव के लिए 2022 का माहौल बनाया था वह सब अखिलेश से अलग हो चुके हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य, धर्म सिंह सैनी, ओमप्रकाश राजभर और दारा सिंह सहित कई नेता सपा प्रमुख अखिलेश का दामन छोड़ चुके हैं। सहयोगी पार्टियां ओमप्रकाश राजभर की सुभासपा, जयंत की आरएलडी और पल्लवी पटेल की अपना दल (कमेरवादी) भी अलग हो चुकी है।
You may like
Ghaziabad News: सिलिंडर भरे ट्रक में भीषण आग: सुबह-सुबह धमाकों से दहला गाजियाबाद… कई सौ मीटर दूर मिले टुकड़े
Priya Saroj on Raju Das: मुलायम सिंह पर राजू दास ने की अभद्र टिप्पणी, भड़कीं Priya Saroj
Lucknow News: प्रदेश में मौसम ने लिया यू-टर्न, इन जिलों में आज बारिश की चेतावनी, कोहरे और वज्रपात का भी जारी हुआ अलर्ट
Maha Kumbh 2025 Seema Haider: ‘मैं महाकुंभ नहीं जा सकती’: सीमा हैदर चढ़वाएंगी 51 लीटर दूध, प्रयागराज में उनकी इच्छा पूरी करेंगे उनके ये भाई
Unnao News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आग का गोला बनी चलती हुई बस, खिड़की से कूदकर 50 यात्रियों ने बचाई जान
UP News: इटली की महिलाओं ने योगी को सुनाई रामायण की चौपाई और ‘शिव तांडव’, सीएम ने दिया ये रिएक्शन
Pingback: Etawah News: दुकानों पर शस्त्र चेक करने पहुंचे SSP, बोले- शांतिपूर्ण तरीके से होगा लोकसभा का चुनाव - भारतीय स