News
Enterainment News : पत्नी आलिया भट्ट की गोद में बैठे दिखे रणबीर कपूर, बेटी राहा संग मनाई सीक्रेटली एनिवर्सरीर

Published
2 वर्ष agoon
By
News Desk

Enterainment News : बी-टाउन के लविंग कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने 14 अप्रैल 2024 को अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मनाई। हालांकि, एक्ट्रेस ने पति के साथ एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की कोई तस्वीर शेयर नहीं की थी। अब आखिरकार उनके एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की झलक सामने आई है।
महाराष्ट्र: पुणे की दो मंजिला इमारत में लगी आग#maharashtranews #Pune #NewsUpdate #india24x7livetv pic.twitter.com/nYlMUO1a1O
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) April 16, 2024
आलिया और रणबीर ने 14 अप्रैल 2022 को प्राइवेट तरीके से शादी की थी। दोनों ने बिना ताम-झाम के अपने आवास वास्तु में सात फेरे लिए थे। शादी के कुछ महीनों बाद कपल एक बेटी का माता-पिता बना, जिसका नाम राहा कपूर है। रविवार को कपल की दूसरी वेडिंग एनिवर्सरी थी, जिसे दोनों ने बहुत सीक्रेटली सेलिब्रेट किया।
Enterainment News :बेटी राहा संग ऐसी रही आलिया-रणबीर की दूसरी एनिवर्सरी

जिगरा एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की फोटोज सामने आई हैं, जिसे कपल के प्राइवेट शेफ ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है। इन तस्वीरों में कपल प्राइवेट डिनर डेट का लुत्फ उठाता हुआ नजर आ रहा है। एक तस्वीर कस्टम मेड मेन्यू कार्ड की है, जिसमें रणबीर और आलिया को एक मेज पर बैठे हुए, एक साथ स्पेगेटी का लुत्फ उठाते हुए दिखाया गया है। बीच में उनकी नन्ही बेटी भी खड़ी हैं और नूडल्स का एक ही कतरा पकड़ी हुई हैं।
Enterainment News :आलिया की गोद में बैठे रणबीर

डेट नाइट से आलिया और रणबीर की एक और तस्वीर सामने आई है। फोटो में एक्टर अपनी लेडी लव की गोद में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। आलिया ने अपने लविंग हसबैंड को बैक साइड से हग किया हुआ है। मेन्यू कार्ड पर लिखा हुआ है, “14 अप्रैल 2024।”
Enterainment News :रणबीर-आलिया का वर्क फ्रंट

रणबीर कपूर इन दिनों नितेश तिवारी निर्देशित फिल्म रामायण की तैयारी कर रहे हैं। इसके अलावा उनके पास एनिमल पार्क भी है। वहीं, आलिया भट्ट अपनी आगामी फिल्म जिगरा की शूटिंग कर रही हैं। आलिया और रणबीर साथ में संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में भी दिखाई देंगे।
You may like
Krrish 4 Movie Update: ऋतिक रोशन ने कृष 4 पर दिया बड़ा अपडेट, देखें इस वीडियो में
Sonakshi Sinha Pregnant: क्या प्रेगनेंट हैं सोनाक्षी सिन्हा? इस वीडियो को देख फैंस को हुआ शक
Pawan Singh Jyoti Singh News: पवन सिंह को ज्योति सिह पर था शक, उनके बुआ का बेटा बना वजह, देखें वीडियो
Shahrukh Khan Video: गिरने वालीं थीं एक्ट्रेस…शाहरुख खान ने बचाया, फैंस बोले- वाह किंग खान
Filmfare Awards 2025: 33 साल बाद इस एक्टर ने जीता फिल्मफेयर अवॉर्ड, पत्नी को दिया क्रेडिट
Anant-Radhika Video: विदेश में प्राइवेट पल बिताते दिखे अनंत-राधिका, वायरल हो गया वीडियो