News
Hyderabad News : बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता के खिलाफ FIR दर्ज, महिलाओं के चेहरे से बुर्का उठाने का आरोप….
Published
7 महीना agoon
By
News DeskHyderabad News : आज यानी 13 मई को चौथे चरण के तहत हैदराबाद लोकसभा सीट वोटिंग जारी है। हैदराबाद लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता आजमपुर के पोलिंग बूथ पर कुछ मुस्लिम महिलाओं की पहचान पत्र चेक करती दिखीं। पहचान पत्र चेकिंग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के विवाद खड़ा हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हैदराबाद के कलेक्टर ने इस मामले को लेकर बताया कि मालकपेट पुलिस स्टेशन में बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता के खिलाफ आईपीसी की धारा 171सी, 186, 505(1)(सी) और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 132 के तहत केस दर्ज किया गया है।
Hyderabad News : वोटर आईडी चेक करती दिखीं माधवी लता
दरअसल, बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह पोलिंग बूथ पर वोटिंग के लिए बैठी महिलाओं के पहचान पत्र चेक करती दिख रही हैं। इस दौरान माधवी लता उन महिलाओं के चेहरे से बुर्का हटवाकर देख रही हैं। बता दें, वीडियो हैदराबाद के पुराने शहर के एक पोलिंग बूथ का बताया जा रहा है।
Hyderabad News : माधवी लता का बयान
वायरल वीडियो को लेकर बीजेपी प्रत्याशी माधवी लता का भी बयान सामने आया है। न्यूज एजेंसी से बात करते हुए माधवी लता ने कहा, “मैं प्रत्याशी हूं और कानून के अनुसार मुझे अपने क्षेत्र के वोटरों के पहचान पत्र और उन्हें फेस मास्क के बिना देखने का पूरा अधिकार है। मैं पुरुष नहीं खुद महिला हूं। माधवी लता ने आगे कहा, मैंने बेहद विनम्रता के साथ उनलोगों से निवेदन करते हुए कहा क्या मैं आईडी कार्ड के साथ आपको भी देख सकती हूं, अगर कोई इस मामले को बड़ा मुद्दा बनाना चाहता है तो यह साफ है कि वह डर रहा है।”
इसके साथ ही बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता ने वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। दरअसल, इससे पहले माधवी आजमपुर में मतदान केंद्र संख्या 122 पर पहुंची थीं। यहां उन्होंने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि कई वोटरों के नाम हटा दिये गये हैं। साथ ही बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता ने कहा कि पुलिसकर्मी बहुत सुस्त लग रहे हैं, वे सक्रिय नहीं हैं। वे सही तरीके से कुछ भी जांच नहीं कर रहे हैं।
Hyderabad News : आज हो रहा मतदान
गौरतलब है कि आज यानी 13 मई को चौथे चरण के तहत हैदराबाद में भी वोट डाले जा रहे हैं। इस सीट से बीजेपी ने माधवी लता को चुनावी मैदान में उतारा है।
वहीं, एआईएमआईएम प्रमुख व हैदराबाद से वर्तमान सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी इस सीट से चुनावी रण में हैं। इसके अलावा, कांग्रेस की तरफ से मोहम्मद वलीउल्लाह समीर को टिकट दिया गया है।
You may like
Germany News: जर्मनी के क्रिसमस बाजार में घुसी गाड़ी ने मचाया आतंक, 2 लोगों की मौत, 68 घायल
Mayawati News: राहुल गांधी की नीली टीशर्ट से बसपा चीफ मायावती नाराज? नेता प्रतिपक्ष को दी ये सलाह
Mukesh Khanna Reaction: सोनाक्षी सिन्हा की लताड़ के बाद मुकेश खन्ना ने दिया जवाब, बोले- ‘मैं सरप्राइज्ड हूं तुमने रिएक्ट करने में इतना समय लगा दिया’
Congress Protest: लखनऊ में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन तेज, प्रभारी अविनाश पांडे नजरबंद, हिरासत में कई कार्यकर्ता
Sunil Pal Kidnapping Case: मेरठ पुलिस का तगड़ा एक्शन, 5 फरार अपहरकर्ताओं पर 25-25 हजार का इनाम किया घोषित
Ziaur Rahman Barq Electricity Bill: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क का बिल BPL परिवार से कम? बिजली जली फुल, मीटर में यूनिट गुल!
Pingback: PM Modi Nomination : गंगा पूजन के बाद आज PM मोदी का नामांकन, BJP के सभी शीर्ष नेता और 16 राज्यों के CM रहेंगे मौजूद.. - India 2
Pingback: Bihar News : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का पार्थिव शरीर लाया गया पटना , PM मोदी सहित कई दिग्गज