News
Urfi Javed New Look : कपड़े छोड़ो उर्फी जावेद ने इस बार मुंडवाया अपना सिर, नया कारनामा देख हैरान हुए लोग…
Published
7 महीना agoon
By
News DeskUrfi Javed New Look : सोशल मीडिया में अपने फैशन से तहलका मचाने वाली उर्फी जावेद अपने नए-नए लुक से इंटरनेट हिला देती हैं। उर्फी अलग-अलग चीजों से आए दिन अपनी यूनिक ड्रेसेस बनाती हैं, जिसके लिए अक्सर उर्फी जावेद की भर-भरकर तारीफ हुई है तो कभी कभी वह खूब ट्रोल भी हुई हैं। वहीं, इस बार उर्फी जावेद के नए लुक ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं।
Urfi Javed New Look : उर्फी जावेद ने इस बार मुंडवाया अपना सिर
दरअसल, उर्फी जावेद ने हाल ही में अपनी एक सेल्फी इंस्टाग्राम पर शेयर की है। जिसमे उर्फी जावेद गंजी हो गई हैं। जी हां.. बिग बॉस ओटीटी फेम की उर्फी जावेद ने आउटफिट से आगे बढ़कर इस बार अपने सारे बाल ही मुंडवा दिए हैं! उन्होंने बाल्ड लुक में अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर दी हैं! फॉलोअर्स उनकी ये फोटो देखकर शॉक्ड हैं। लेकिन क्या वाकई उर्फी जावेद गंजी हो गई हैं? थोड़ा ध्यान से तस्वीर को देखने पर पता चलता है कि यह सब एक छलावा है।
असल में उर्फी जावेद की यह फोटो मॉर्फ्ड है। उर्फी जावेद ने फिल्टर का इस्तेमाल करके खुद को यह वर्चुअल बाल्ड लुक दिया है। हालांकि ज्यादातर लोग बिना देर किए समझ गए कि यह एक एडिटेड फोटो है और उर्फी ने फिल्टर का इस्तेमाल किया है। यही वजह है कि लोगों को बेवकूफ बनाने की उर्फी जावेद की यह कोशिश नाकाम साबित हुई और उल्टा लोगों ने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
Urfi Javed New Look : नया लुक को देख फैंस हैरान
उर्फी की इस तस्वीर को देखने के बाद यूजर्स हैरान हैं और वह अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक शख्स ने लिखा, ‘ब्री प्राक की बहन’। एक यूजर ने तो उर्फी से पूछ ही लिया, ‘क्या तुमने सच में ऐसा किया है’? इसके अलावा भी उर्फी की तस्वीर पर बहुत सारे कमेंट्स आ रहे हैं।
You may like
Pushpa 2: पुष्पा 2 की रिलीज से पहले सुकुमार ने कही दिलचस्प बात, खुशी के आंसू रोक नहीं पाए अल्लू अर्जुन
Sambhal Violence: संभल हिंसा पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, खोदोगे तो देश का सौहार्द ‘खो दोगे’
Farmer Protest: क्यों दिल्ली कूच पर अड़े किसान, कब से चल रहा प्रदर्शन, क्या हैं मांगें? जानें हर सवाल का जवाब
Britain: बांग्लादेश में हिंदुओं पर जारी हिंसा के बीच ब्रिटेन की संसद में गूंजा पाकिस्तान का ये मुद्दा, सांसद ने लगाया गंभीर आरोप
Windfall Tax: रिलायंस-ओएनजीसी को बड़ी सौगात! सरकार के इस फैसले से इन कंपनियों को मिली बड़ी राहत
Pushpa 2 Advance Booking: रिलीज से पहले ही ओपनिंग डे पर ‘पुष्पा 2’ ने कर ली 30 करोड़ की कमाई, रचने वाली है इतिहास