News
Aligarh News: छात्रा से समुदाय विशेष के युवक ने की छेड़छाड़, मोहल्लेवालों ने उतारा बुखार

Published
1 वर्ष agoon
By
News Desk
Aligarh News: जिले के क्वार्सी थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में बीएड की परीक्षा देकर घर लौटी छात्रा का समुदाय विशेष के युवक और उसके साथियों ने पीछा किया। यही नहीं छात्रा के घर के बाहर हंगामा करने के साथ उसे उठा ले जाने की कोशिश की। आरोपी युवक पिछले कई दिनों से छात्रा से धर्म परिवर्तन कर अपने साथ चलने को कह रहा था। हंगामा करने पर स्थानीय लोगों ने युवक और उसके दोस्तों को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी होने पर भाजपा की पूर्व मेयर सहित हिंदूवादी संगठन के लोग थाने पहुंचे। पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर दी है।
उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार पर स्याही फेंकने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार#delhi #congress #kanhaiyakumar #political #government #newsupdate #india24x7livetv pic.twitter.com/HiSgrit5AY
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) May 21, 2024
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक मोहल्ले से छात्रा बीएड की परीक्षा देने के लिए कस्बा छर्रा गयी थी। इसी दौरान समुदाय विशेष के युवक और उसके साथी छात्रा का पीछा करने के साथ उसे परेशान करते थे। युवक छात्रा पर मुस्लिम धर्म अपनाने के साथ अपने साथ चलने का दबाव बन रहा था। छात्रा ने जब इसकी जानकारी घर आकर अपने चाचा को दी तो परिवार के लोग उसे परीक्षा दिलाने के लिए जाने लगे। इस दौरान आरोपी और उसके साथियों ने छात्रा को परेशान नहीं किया।

Aligarh News: मंगलवार को छात्रा अपनी अंतिम परीक्षा देने गई
मंगलवार को छात्रा अपनी अंतिम परीक्षा देने गई। छर्रा से लौटते समय नामजद आरोपी युवक ओर उसके साथी पीछा करते हुए उसके घर तक पहुंच गए। आरोपी छात्रा की गली के बाहर खड़े रहे। जब छात्रा काफी देर तक घर से बाहर नहीं निकली। तो नामजद युवक सहित उसके साथी छात्रा के घर के बाहर पहुंच गए और हंगामा करने लगे। छात्रा को अपने साथ ले जाने की जिद पर अड गए। इतना ही नहीं जब छात्रा बाहर निकली। तो आरोपियों ने उसका दुपट्टा खींचने के साथ उठा ले जाने की कोशिश की।

Aligarh News: स्थानीय लोगों ने आरोपियों पुलिस के हवाले
शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंच गए। और आरोपियों का पीछा कर नामजद आरोपी सहित उसके साथियों को दबोच लिया और। पुलिस के हवाले कर दिया। भाजपा की पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने बताया कि आरोपी छात्राओं को कई दिन से परेशान कर रहे थे और उसके ऊपर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहे थे। आज स्थानीय लोगों ने आरोपियों को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया है। हमारी मांग है कि ऐसे आरोपियों को विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। जिससे कि कोई भी इस प्रकार की हरकत करने की जुर्रत ना कर सके।
You may like
Ganesh Chaturthi Delhi NCR: दिल्ली में इन जगहों पर लगता है गणेश चतुर्थी पर भव्य मेला, डांडिया और खरीदारी से मचती है धूम
Free Ration: बड़ी खबर! इतने करोड़ लोगों का बंद हो जाएगा मुफ्त राशन, सरकार का ऐलान
CAA-NRC violence: यूपी सरकार को बड़ा झटका! CAA-NRC में सुप्रीम कोर्ट ने आरोपियों को दी बड़ी राहत, संपत्ति वसूली पर रोक
PM Modi high-level meeting: PM मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग, मंत्रियों-अर्थशास्त्रियों संग बैठक में हुई ‘नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म’ पर चर्चा
Shubhanshu Shukla: स्पेस स्टेशन में जीवन का सच, शुभांशु शुक्ला ने पीएम मोदी से साझा किया अपना अंतरिक्ष अनुभव
Astronaut Shubhanshu Shukla: PM मोदी से आज मिलेंगे शुभांशु शुक्ला, लोकसभा में होगी अंतरिक्ष मिशन पर विशेष चर्चा, जानें कब लौटेंगे लखनऊ
Pingback: Pune News : बड़ा हादसा, पुणे के उजानी डेम में गहरे पानी में पलटी नाव, 6 लोग लापता, रेस्क्यू जारी - India 24x7 Live TV | Latest
Pingback: Lucknow News : पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली - भारतीय समाचार: ताज़ा ख़बरें और