News
Lok Sabha Election 2024 : सपा-कांग्रेस ने चूसा जनता का खून, जौनपुर में गरजे सीएम योगी

Published
1 वर्ष agoon
By
News Desk
Lok Sabha Election 2024 : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यानि बुधवार को जौनपुर में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया है। सीएम ने बुधवार को मुंगराबादशाहपुर के सार्वजनिक इंटर कॉलेज में भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। सीएम योगी ने कहा कि अब प्रदेश में गुंडों का राज नहीं बल्कि कानून का राज चलता है।
Lok Sabha Election : सपा-कांग्रेस ने चूसा जनता का खून, जौनपुर में गरजे सीएम योगी#lokbsabaelctions2024 #Jaunpur #upnews pic.twitter.com/yItVgqO5uW
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) May 22, 2024
Lok Sabha Election 2024 : अबकी बार 400 पार का नारा गूंज रहा , CM

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, अब तो समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की स्थिति ये है कि जब वे सत्ता से कोसों दूर है तब वे अपने नेता का सम्मान नहीं कर पा रहे है्। रोज भगदड़, रोज अराजकता, रोज मारपीट हो रही है। जब ये सत्ता में रहे होंगे तब इन्होंने उत्तर प्रदेश की जनता का खून कैसे चूसा होगा, कैसे शोषण किया होगा। ये किसी से छिपा नहीं है।

सीएम ने कहा लोकसभा चुनाव के पांच चरणों के माध्यम से भाजपा 400 पार के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तेजी से अग्रसर हो रही है। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों का उत्साह देखकर ही बता सकता हूं कि 4 जून को क्या परिणाम आएगा। पूरे देश में एक ही नारा गूंज रहा है फिर एक बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार।

Lok Sabha Election 2024 : 80 करोड़ लोगों को मिल रहा मुफ्त राशन

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मोदी सरकार 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रही है और पाकिस्तान की 23 करोड़ जनता भूखों मर रही है। पाकिस्तानी एक-एक किलो आंटे के लिए तरस रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश अब इतना मजबूत हो चुका है कि किसी में अब हिम्मत नहीं है कि भारत की तरफ आंख उठाकर भी देख सके। देश में औरंगजेब की आत्मा फिर से जिंदा नहीं होने दिए जाएगा। भाजपा के शासन सत्ता में रहते ऐसा कभी नहीं हो सकता है। आज देश की जनता विकास चाहती है।
You may like
   - Khesari on PM Modi: ‘गुजरात स्वर्ग, बिहार क्यों नहीं?’ नचनिया वाले बयान पर खेसारी ने तोड़ी चुप्पी, PM मोदी से पूछे ऐसे सवाल 
   - Buddhist monk passes away: बौद्ध भिक्षु संघ अध्यक्ष भदंत ज्ञानेश्वर का निधन, CM योगी से लेकर मायावती ने दी श्रद्धांजलि 
   - Indian Politics: ये है सत्ता का खेल! राहुल गांधी को PM बताने वाला नेता आज क्यों बना हिंदुत्व का ब्रांड? हिमंत और कपिल की कहानी 
   - Delhi Police Affidavit on 2020 Riots: ट्रंप के भारत आने पर ही क्यों भड़के थे दंगे? दिल्ली पुलिस ने बताया बड़ा गेमप्लान! 
   - Bihar Elections: लीची से शुरू हुआ पीएम मोदी का भाषण, छठ को यूनेस्को लिस्ट में लाने के वादे पर जाकर रुका 
   - Pakistan Army Criticism: ‘हिंदुओं ने कभी इतनी क्रूरता नहीं की’, PAK मौलवी के बोलते ही बौखलाए जनरल आसिम मुनीर, पहुंचा दिया जेल!” 


 
									
 
									
 
									
 
									
 
									
 
									