News
Noida News : यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा , क्रेटा के उड़े परखच्चे, कार में फंसी मां-बेटी
Published
9 महीना agoon
By
News DeskNoida News : यूपी के ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार को एक क्रेटा कार ईंट से भरे ओवरलोड ट्राले से टाकरा गई। इसमें कार में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करावा गया है। यह टक्कर इतनी भीषण की थी कि क्रेटा कार पूरी तरह चनकनाचूर हो गई है।
इसमें बैठे लोग अंदर ही फंस गए। मां-बेटी गंभीर हालत में मदद की गुहार के लिए लगातार चीखती-चिल्लाती रहीं। बड़ी मुश्किल से उन्हें कार से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए तुरंत अस्पताल भेजा गया। राहत की बात यह है कि इस हादसे में मां-बेटी को बड़ा नुकसान नहीं हुआ, क्योंकि टक्कर लगते ही कार में लगा एयर बैग खुला समय परक खुल गया।
Noida News : हादसे में कार सवार और ट्राले का ड्राइवर घायल
इस घटना की सूचना मिलते ही मौके स्थल पर पुलिस पहुंचीं। रहात बचाव का कार्य शुरू किया। सड़क से कार और ट्राले को हटवाया गया, जिससे रास्ता साफ हो सकता। हादसे सड़क पर भीषण जमा लग गया था। इस हादसे में कार सवार और ट्राले का ड्राइवर भी घायल हुआ है। सबसे अधिक चोटें कार सवार लोगों को आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
Noida News : 15 मिटन तक कार में फंसी रहीं मां-बेटी
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिखा रहा है कि हादसे से कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई है और उसके अंदर एक महिला और एक लड़की फंसी हुई दिखाई दे रही हैं। यह दोनों मां और बेटी है। दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही पहुंची दनकौर थाना पुलिस ने कार में फंसी मां-बेटी को स्थानीय लोगों के मदद के कार के बाहर निकाला गया। कार के दरवाजे को रस्से से बांधकर खोल गया, जिसके बाद मां-बेटी बाहर आईं।
Noida News : नोएडा से जा रही थीं दिल्ली, हालत स्थिर
मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना 23 मई की सुबह की बताई गई है। दिल्ली निवासी मां-बेटी क्रेटा कार से ग्रेटर नोएडा आई थीं। वह वापस कार से दिल्ली जा रही थीं, जैसे ही कार यमुना एक्सप्रेसवे पर चढ़ने के लिए रैंप का प्रयोग किया, तभी पीछे से आ रहे ईंट से लदे ट्राले ने पीछे से कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेजी थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
आगे का इंजन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। समय रहते कार में लगे एयरबैग खुले गए, जिससे मां-बेटी की इतने भीषण हादसे के बाद भी जान बच गई, लेकिन गंभीर रूप से घायल हो गईं। फिलहाल अब दोनों की हालत स्थिर है।
You may like
Ghaziabad News: सिलिंडर भरे ट्रक में भीषण आग: सुबह-सुबह धमाकों से दहला गाजियाबाद… कई सौ मीटर दूर मिले टुकड़े
Priya Saroj on Raju Das: मुलायम सिंह पर राजू दास ने की अभद्र टिप्पणी, भड़कीं Priya Saroj
Lucknow News: प्रदेश में मौसम ने लिया यू-टर्न, इन जिलों में आज बारिश की चेतावनी, कोहरे और वज्रपात का भी जारी हुआ अलर्ट
Maha Kumbh 2025 Seema Haider: ‘मैं महाकुंभ नहीं जा सकती’: सीमा हैदर चढ़वाएंगी 51 लीटर दूध, प्रयागराज में उनकी इच्छा पूरी करेंगे उनके ये भाई
Unnao News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आग का गोला बनी चलती हुई बस, खिड़की से कूदकर 50 यात्रियों ने बचाई जान
UP News: इटली की महिलाओं ने योगी को सुनाई रामायण की चौपाई और ‘शिव तांडव’, सीएम ने दिया ये रिएक्शन