News
Vibhav Kumar Bail Petition : ‘मुझे जबरन कस्डटी में रखा जा रहा, मुआवजा मिले’, दिल्ली HC में विभव ने दायर की जमानत याचिका..

Published
1 वर्ष agoon
By
News Desk
Vibhav Kumar Bail Petition : दिल्ली के राज्यसभा सांसद व आम आदमी पार्टी की नेता स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट मामले के मुख्य आरोपी विभव कुमार ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए दिल्ली हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। इससे पहले दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने विभव को 4 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेजा था। अब इसके खिलाफ विभव ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। साथ ही विभव ने मुआवजे की भी मांग की है।
दिल्ली में 12 बजे से 3 बजे तक हर मजदूर की छुट्टी रहेगी और उनका वेतन भी नहीं कटेगा” ,गर्मी के बीच दिल्ली के LG वीके सक्सेना ने कहा #DelhiLGVKSaxena #VKSaxena #india24x7livetv pic.twitter.com/A4ygIiupfZ
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) May 29, 2024
Vibhav Kumar Bail Petition : विभव ने की मुआवजे की मांग

विभव कुमार ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए अदालत से कल यानी गुरुवार को इसपर सुनवाई की मांग की गई है। याचिका में विभव कुमार ने कहा कि ‘मेरी गिरफ्तारी अवैध है’। विभव ने आगे कहा, ‘मुझे जबरदस्ती पुलिस कस्टडी में रखा गया है।’ साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें जबरन कस्टडी में रखने के लिए मुआवजे की भी मांग की है। साथ ही आरोपी विभव ने पुलिस वालों के खिलाफ विभागीय जांच की मांग भी की है।
Vibhav Kumar Bail Petition : तीन दिनों की पुलिस हिरासत में

बता दें, स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट के मामले में दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने बीते दिन यानी मंगलवार को केजरीवाल के करीबी विभव कुमार को तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया था। विभव कुमार के खिलाफ यह आदेश दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सुशील अनुज त्यागी ने सुनाया था। इससे पहले सोमवार को तीस हजारी कोर्ट ने विभव की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। कोर्ट के एडिशनल सेशन जज सुशील अनुज त्यागी ने उन्हें राहत देने से इनकार कर दिया था। इस फैसले के बाद ही विभव ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए जमानत याचिका दायर की है।
Vibhav Kumar Bail Petition : आरोपी विभव ने क्रूरतापूर्वक हमला किया: स्वाति

गौरतलब है कि राज्यसभा सांसद व आप नेता स्वाति मालीवाल की शिकायत के अनुसार, 13 मई को आरोपी विभव कुमार ने दिल्ली सीएम आवास पर बेरहमी से मारपीट की थी। स्वाति के अनुसार, जब उन्होंने विभव को बताया कि वह पीरियड्स में हैं तब भी वह नहीं रुके। हमले के बाद स्वाति मालीवाल ने दावा किया कि उनके हाथों में दर्द है और उन्हें चलने में दिक्कत हो रही है। स्वाति मालीवाल की शिकायत के अनुसार, विभव सीएम आवास में चिल्लाते हुए उनकी तरफ आए, धमकी दी और उन्हें कथित रूप से गालियां भी दीं। साथ ही उन्होंने कहा कि आरोपी ने ‘क्रूरतापूर्वक हमला किया’, उन्हें घसीटा गया और सेंटर टेबल पर उनका सिर पटक दिया गया।
You may like
Kolkata Bomb Blast: बंगाल में ‘देसी बम’ का तांडव! सुनसान घर में जोरदार धमाके से कांपे लोग, धुएं और राख के बीच मिली जली लाश
PM Modi: त्रिनिदाद और टोबैगो ने पीएम मोदी को दिया सर्वोच्च नागरिक सम्मान, बने पहले विदेशी नेता
UP News: आबकारी विभाग ने जून में 4458.22 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड राजस्व किया अर्जित, अवैध शराब के खिलाफ चला अभियान
IND vs ENG Test Match: शुभमन गिल इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान
Indian Air Force: एक झटके में भारत बना दुनिया में ‘ताकतवर’! जमीन नहीं, अब आसमान से बरसेगी आग; युद्ध की आहट से कांपेगा ‘दुश्मन’
Lucknow News: CM सामूहिक विवाह योजना’ के तहत हुई शादी! महिला ने पति और देवर पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप, लखनऊ पुलिस ने दर्ज की FIR
Pingback: CM Yogi in Kushinagar : पर्सनल लॉ के जरिए तालिबानी शासन लाना चाहती है सपा,चुनावी मंच से गरजे CM योगी - भारतीय समाचा
Pingback: Lok Sabha Election 2024 : कहीं BJP तो कहीं सपा-कांग्रेस के लिए मुसीबत बनी BSP, कई सीटों पर बिगाड़ दिया समीकरण - भारतीय स