News
Lucknow News : चुनाव खत्म होते ही योगी सरकार का लखनऊ में अवैध मकानों पर गरजा बुलडोजर

Published
1 वर्ष agoon
By
News Desk
Lucknow News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अकबरपुर में आज यानि सोमवार को एक बार अवैध मकानों पर बुलडोजर चल रहे हैं। कुकरैल नदी के किनारे अवैध रूप से बने घरों बुलडोजर और पोकलैंड मशीनों से जमींदोज किया जा रहा है। अतिक्रमण हटाओं अभियान के दौरान पल-पल की निगरानी के लिए सड़क और गलियों में 35 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके साथ ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जा रही है।
#Lucknow के अक़बर नगर में #LDA ने #बुलडोजर की कार्यवाही शुरू#india24x7livetv #upnews #viralvideo pic.twitter.com/LvP4a6YHNn
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) June 10, 2024
Lucknow News : 10 बुलडोजर और 6 पोकलैंड ले हटाया जा रहा अतिक्रमण

मौके पर 10 बुलडोजर और 6 पोकलैंड मशीनों से अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। मौके पर कानून व्यवस्था न बिगड़ने पाए इसलिए पीएसी की 8 कंपनियों को तैनात किया गया है। पूरे इलाके की मेन रोड पर बैरिकेडिंग कर दी गई है।
एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी, लखनऊ नगर निगम आयुक्त इंद्रजीत सिंह स्वयं मौके पर पहुंचे है। वे बुलडोजर चलाने वालों को लगातार गाइड भी कर रहे हैं।
Lucknow News : सुप्रीम कोर्ट से भी नहीं मिली राहत

बता दें कि अकबरपुर में रहने वाले लोगों को सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिली है। इसके पहले कॉर्मशियल कब्जे पर कार्रवाई की गई थी। करीब 90 दिन बाद आज यहां दोबारा बुलडोजर ऐक्शन हो रहा है। सोमवार की सुबह-सुबह कई बुलडोजरों और पुलिस फोर्स के साथ लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की टीम पहुंची और अवैध अतिक्रमण को ढहाना शुरू कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक अकबरनगर प्रथम और द्वितीय में करीब 1100 आवासीय अवैध निर्माण हैं। वहीं, अयोध्या रोड के दोनों ओर 101 बड़े शोरूम भी बने हुए हैं। इनमें से 25 इमारतें पहले ही जमींदोज किया जा चुका है।
बची हुई इमारते खड़ी हुईं जिनको भी जमींदोज करने की कार्रवाई की जा रही है। गलियों में बुलडोजर ले जाने के लिए सबसे पहले इन इमारतों को ध्वस्त किया जा रहा है। इसके साथ ही पीछे के रास्ते से भी बुलडोजर ले जाने की तैयारी की गई है।

You may like
PM Narendra Modi: PM मोदी ने अंतरिम प्रधानमंत्री बनने पर सुशीला कार्की को दी बधाई, नेपाल को लेकर ये बात कही
Harry bike blogger Nepal viral video: ‘ये क्या रिकॉर्ड हो गया…’ नेपाल में विदेशी ब्लॉगर ने बनाया ऐसा वीडियो,रातोंरात हो गया वायरल, Video
CP Radhakrishnan: सीपी राधाकृष्णन बने देश के 15वें उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ
Nepal Latest Updates: कहीं दुबई, कहीं चीन… आखिर कहां हैं ओली? नेपाल हिंसा के बीच खुद तोड़ी चुप्पी और खोला बड़ा राज
Nepal Protest Latest Update: नेपाल में Gen-Z का गुस्सा बेकाबू… पीएम के इस्तीफे के बाद जेल तोड़कर 3000 कैदी फरार, भारत अलर्ट पर!
Nepal Crisis Deepens: नेपाल अराजकता और सत्ता शून्य से बढ़ा खतरा, भारत की सतर्क निगाह
Pingback: Unnao News : संसद मे सिर्फ एक संत साक्षी, उन्नाव को 35 साल बाद भी नहीं मिला मंत्रिमंडल मे मौका - भारतीय समाचा