Connect with us

News

Lucknow News : चुनाव खत्म होते ही योगी सरकार का लखनऊ में अवैध मकानों पर गरजा बुलडोजर

Published

on

Lucknow News : चुनाव खत्म होते ही योगी सरकार का लखनऊ में अवैध मकानों पर गरजा बुलडोजर

Lucknow News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अकबरपुर में आज यानि सोमवार को एक बार अवैध मकानों पर बुलडोजर चल रहे हैं। कुकरैल नदी के किनारे अवैध रूप से बने घरों बुलडोजर और पोकलैंड मशीनों से जमींदोज किया जा रहा है। अतिक्रमण हटाओं अभियान के दौरान पल-पल की निगरानी के लिए सड़क और गलियों में 35 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके साथ ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जा रही है।

Lucknow News : 10 बुलडोजर और 6 पोकलैंड ले हटाया जा रहा अतिक्रमण


मौके पर 10 बुलडोजर और 6 पोकलैंड मशीनों से अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। मौके पर कानून व्यवस्था न बिगड़ने पाए इसलिए पीएसी की 8 कंपनियों को तैनात किया गया है। पूरे इलाके की मेन रोड पर बैरिकेडिंग कर दी गई है।

एलडीए वीसी इंद्रमणि त्रिपाठी, लखनऊ नगर निगम आयुक्त इंद्रजीत सिंह स्वयं मौके पर पहुंचे है। वे बुलडोजर चलाने वालों को लगातार गाइड भी कर रहे हैं।

Lucknow News : सुप्रीम कोर्ट से भी नहीं मिली राहत


बता दें कि अकबरपुर में रहने वाले लोगों को सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिली है। इसके पहले कॉर्मशियल कब्जे पर कार्रवाई की गई थी। करीब 90 दिन बाद आज यहां दोबारा बुलडोजर ऐक्शन हो रहा है। सोमवार की सुबह-सुबह कई बुलडोजरों और पुलिस फोर्स के साथ लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की टीम पहुंची और अवैध अतिक्रमण को ढहाना शुरू कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक अकबरनगर प्रथम और द्वितीय में करीब 1100 आवासीय अवैध निर्माण हैं। वहीं, अयोध्या रोड के दोनों ओर 101 बड़े शोरूम भी बने हुए हैं। इनमें से 25 इमारतें पहले ही जमींदोज किया जा चुका है।

बची हुई इमारते खड़ी हुईं जिनको भी जमींदोज करने की कार्रवाई की जा रही है। गलियों में बुलडोजर ले जाने के लिए सबसे पहले इन इमारतों को ध्वस्त किया जा रहा है। इसके साथ ही पीछे के रास्ते से भी बुलडोजर ले जाने की तैयारी की गई है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *