News
Raghavendra Pratap Singh Controversial Statement: कौन हैं राघवेंद्र प्रताप सिंह? ‘मुस्लिम लड़की लाओ, नौकरी पाओ’ वाले बयान से मचा सियासी भूचाल
Published
16 घंटे agoon
By
News Desk
Raghavendra Pratap Singh Controversial Statement: सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के एक बयान ने यूपी की सियासत में बवाल मचा दिया है। उनका विवादित बयान काफी सुर्खियों में है। बीते दिनों एक जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक की जुबान ज्यादा ही फिसल गयी। उन्होंने कहा कि हमारी दो ले गये तो उनकी दस लाओ। खाने-पीने और नौकरी की व्यवस्था हम कर देंगे। (Raghavendra Pratap Singh Controversial Statement) पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह की इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही सियासी भूचाल मच गया। भाजपा नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह के बयान पर विपक्ष हमलावर है। आइए जानते हैं कि कौन हैं भाजपा पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह।
कौन हैं भाजपा पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह
भाजपा के फायरब्रांड नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह का जन्म बस्ती जिले में एक अप्रैल 1966 को हुआ था। उन्होंने गोरखपुर के दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई की है। (Raghavendra Pratap Singh Controversial Statement) पढ़ाई के दौरान ही उनकी मुलाकात योगी आदित्यनाथ से हुई। वह योगी आदित्यनाथ से बेहद प्रभावित हुए और फिर राजनीति में उनकी एंट्री हो गयी। स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह युवा वाहिनी से जुड़ गये। युवा वाहिनी में उनकी सक्रियता ने उनके कद में तेजी से इजाफा किया। (Raghavendra Pratap Singh Controversial Statement)बाद में उन्हें हिंदू युवा वाहिनी का प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया। इसके बाद राजनीति में हिंदू नेता के रूप में उनकी छवि बन गयी।
2012 में डुमरियागंज से लड़े चुनाव
साल 2012 में सिद्धार्थनगर के मुस्लिम बाहुल्य सीट डुमरियागंज से राघवेंद्र प्रताप सिंह चुनाव मैदान में उतरे। भाजपा ने योगी आदित्यनाथ से नजदीकी के चलते भरोसा जताया। हालांकि वह पीस पार्टी उम्मीदवार से हार गये और चौथे पायदान पर पहुंचे। (Raghavendra Pratap Singh Controversial Statement) इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और साल 2017 में फिर भाजपा के टिकट से चुनावी रणभूमि में उतरे। इस बार उन्होंने सैय्यदा खातून को 171 वोटों से हरा दिया। जीत का अंतर भले ही कम था, लेकिन मुस्लिम बाहुल्य इलाके में यह उनकी बड़ी जीत थी। तीसरे बार साल 2022 में भाजपा का राघवेंद्र प्रताप सिंह पर भरोसा बरकरार रहा। लेकिन इस बार सपा उम्मीदवार सैय्यदा खातून ने पछाड़ दिया। वह दूसरे नंबर पर रहे।
You may like

Pakistan Army Criticism: ‘हिंदुओं ने कभी इतनी क्रूरता नहीं की’, PAK मौलवी के बोलते ही बौखलाए जनरल आसिम मुनीर, पहुंचा दिया जेल!”

President Droupadi Murmu: भारत के आसमान में गूंजी राष्ट्रपति मुर्मू की दहाड़! अंबाला में ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ के बाद राफेल विमान में उड़ान, वायुसेना की शक्ति का प्रदर्शन

Eighth Pay Commission: बड़ी खबर! 10 महीने का इंतजार खत्म, 8वां वेतन आयोग हुआ मंजूर, जल्द मिल सकती है मोटी सैलरी

Jaipur Delhi Highway bus fire: जयपुर-दिल्ली हाईवे पर चलती बस में लगी आग, 2 की मौत, कई घायल

Chhath Puja 2025: छठ मइया को क्यों अतिप्रिय है ‘ठेकुआ’? जानें इसे बनाने का सही तरीका और महत्व

Lucknow News: 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री का आवास घेरा, योगी बाबा न्याय करो के नारें लगाए






