मनोरंजन
Bobby Deol Video: बॉबी देओल की अपकमिंग फिल्म से धांसू वीडियो हुआ लीक, देखें
Published
1 महीना agoon

Bobby Deol Video: बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल और उनके परिवार पर पिछले महीने दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था, दरअसल उनके पिता धर्मेंद्र का निधन हो गया था, धर्मेंद्र के निधन से पूरे देओल परिवार को बड़ा झटका लगा, 24 नवंबर को धर्मेंद्र ने अपनी आखिरी सांस ली थी, वहीं 8 दिसंबर को उनकी बर्थ एनिवर्सरी मनाई गई, जिस दौरान भी उनका परिवार बेहद भावुक हो गया था। (Bobby Deol Video) पिता के निधन के इतने दिनों बाद अब बॉबी देओल काम पर वापस आ चुके हैं, जी हां! शूटिंग सेट से उनका वीडियो सामने आया है, जिसमें उनका धमाकेदार लुक देखते बन रहा है।
Bobby Deol Video: बॉबी देओल का दमदार लुक वायरल
बॉबी देओल अब दोबारा से काम पर लौट चुके हैं, उनका इंटरनेट पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे शूटिंग करते नजर आ रहें हैं। (Bobby Deol Video) बॉबी देओल का जो वीडियो सामने आया है, उसमें आप देख सकते हैं कि बॉबी देओल सूट बूट पहने दिख रहें हैं, उनके साथ दो बॉडीगार्ड हाथ में गन लिए चल रहें हैं, वे किसी से मिलते हैं और फिर बैठकर कुछ लोगों के साथ बातचीत करते दिख रहें हैं, उनके सामने टेबल पर ढेर सारी बंदूके रखी हुई है। इस वीडियो में बॉबी देओल का किलर अंदाज देखने को मिल रहा है।
बॉबी देओल का शूटिंग के सेट से वीडियो तो वायरल हो गया है, लेकिन अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि वे वीडियो उनके किस अपकमिंग प्रोजेक्ट का है। (Bobby Deol Video) फैंस द्वारा कमेंट बॉक्स में तरह तरह के कयास लगाए जा रहें हैं। किसी ने कहा कि अहान पांडे के साथ वाली फिल्म का शूटिंग वीडियो है तो वहीं किसी ने कहा कि क्या ये बिच्छू 2 फिल्म है, लेकिन अभी कुछ कहा नहीं जा सकता कि ये शूटिंग वीडियो बॉबी देओल के किस प्रोजेक्ट का है।
बॉबी देओल अपकमिंग प्रोजेक्ट
बॉबी देओल के वर्कफ्रंट की बात करें और वे इन दिनों छाएं हुए हैं, जी हां! बॉबी देओल का एक बार फिर सितारा चमचमा उठा है, वे आर्यन खान की वेब सीरीज The Bads Of Bollywood का हिस्सा थे, वहीं अब वे जनवरी महीने में अपनी फिल्म जय नायगन से सिनेमाघरों में धमाका करेंगे, उनके पास एनिमल 2 भी है, इसके अलावा भी उनकी पाइपलाइन में कई फिल्में हैं।
