विदेश
Bangladesh violence 2025: जल रहा है बांग्लादेश… हादी की हत्या के बाद हिंदू और हसीना समर्थक निशाने पर, चुनाव से पहले देश गृहयुद्ध की कगार पर?
Published
3 सप्ताह agoon

Bangladesh violence 2025: बांग्लादेश एक बार फिर भयंकर रूप से भीषण राजनीतिक और सांप्रदायिक हिंसा की चपेट में आ गया है। छात्र नेता और कट्टरपंथी संगठन इंकलाब मंच के प्रवक्ता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद पूरे देश में हालात तेजी से बिगड़ते नज़र आ रहे हैं। राजधानी ढाका से लेकर मायमनसिंह और चटगांव तक आगजनी, तोड़फोड़, लिंचिंग और भारत विरोधी प्रदर्शनों ने पूरे देश को बुरी तरह से झकझोर कर रख दिया है। (Bangladesh violence 2025) इस हिंसा में हिंदू अल्पसंख्यकों और पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के समर्थकों को विशेष तौर पर निशाना बनाया गया है।
Also Read –Pakistan Attack News: पाकिस्तान फिर दहला…सुसाइड बॉम्बर ने मिलिट्री पोस्ट को उड़ाया, 4 सैनिकों की मौत
Bangladesh violence 2025: हादी की हत्या से भड़क उठी चिंगारी
32 साल के शरीफ उस्मान हादी को 12 दिसंबर 2025 को ढाका के बिजोयनगर इलाके में चुनाव प्रचार के दौरान बाइक सवार नकाबपोश हमलावरों ने गोली मार दी गई थी। (Bangladesh violence 2025) गंभीर हालत में उन्हें तत्काल इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया गया, जहां 18-19 दिसंबर की रात उनकी मौत हो गई। हादी की मौत की खबर सामने आते ही उसके समर्थक सड़कों पर उतर आए और देखते ही देखते प्रदर्शन हिंसा में बदल गया।
कौन था हादी ?
हादी का नाम हाल के सालों में तेजी से उभरे कट्टरपंथी नेताओं में लिया जाता था। शेख हसीना की सरकार के पतन के बाद उसका राजनीतिक कद बढ़ा और वह भारत विरोधी बयानों तथा कट्टर एजेंडे के लिए जाना जाने लगा। (Bangladesh violence 2025) हत्या से कुछ वक़्त पहले उसने फेसबुक पर ‘ग्रेटर बांग्लादेश’ का विवादित नक्शा भी साझा किया था, जिसमें भारत के कुछ भागों को बांग्लादेश में दिखाया गया था। इसी वजह से प्रदर्शनों के दौरान भारत विरोधी नारे भी सुनाई दिए।
हिंदू अल्पसंख्यकों पर ज़ोरदार हमला
हादी की मौत के बाद सबसे गंभीर और बड़ी घटना मायमनसिंह में सामने आई, जहां आक्रोशित भीड़ ने अवामी लीग के दफ्तर में आग लगा दी और दीपू चंद्र दास नामक एक हिंदू व्यक्ति को पीट-पीटकर उसे मौत के घाट उतार डाला। (Bangladesh violence 2025) इस लिंचिंग ने एक बार फिर बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। भारत में भी इस घटना को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया गया है।
अंतरिम सरकार की प्रतिक्रिया
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने हिंदू व्यक्ति की हत्या की कड़ी निंदा की है। चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस के कार्यालय की तरफ़ से जारी बयान में कहा गया कि ‘नए बांग्लादेश में ऐसी हिंसा का ऐसा कोई स्थान नहीं है और इस क्रूर अपराध में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।’ सरकार ने लोगों से संयम बरतने की अपील की है, हालांकि जमीनी हालात अब भी तनावपूर्ण बने हुए हैं।
हिंसा की आग राजधानी ढाका में भी फैल चुकी है। प्रदर्शनकारियों ने शेख मुजीब के घर में तोड़फोड़ की और देश के प्रतिष्ठित अखबार प्रोथोम आलो और द डेली स्टार के दफ्तरों को आग के हवाले कर दिया। (Bangladesh violence 2025) पत्रकारों पर हमले की खबरें भी सामने आई हैं। इससे बांग्लादेश में प्रेस की स्वतंत्रता पर खतरे की आशंका और गहरी हो गई है।
भारतीय दूतावास तक पहुंचा बवाल
बेकाबू भीड़ ने ढाका स्थित भारतीय दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया और पत्थरबाजी की। कुछ प्रदर्शनकारियों ने दूतावास में घुसने भी प्रयास किया। हादी के समर्थकों का आरोप है कि हमलावर भारत भाग गए हैं और भारत सरकार उनकी सहायता कर रही है। चटगांव में भी हालात बिगड़े, जहां पूर्व मंत्री बीर बहादुर सिंह के आवास में तोड़फोड़ की गई।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने हादी की हत्या की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ जवाबदेही सुनिश्चित करने की मांग की है। (Bangladesh violence 2025) उन्होंने सभी पक्षों से हिंसा से बचने और शांति बनाए रखने की अपील की। गौरतलब है कि यूनुस प्रशासन ने 12 फरवरी 2026 को संसदीय चुनाव कराने का ऐलान किया है, लेकिन मौजूदा हालात इस चुनावी प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
आज होगा हादी का अंतिम संस्कार
ढाका यूनिवर्सिटी सेंट्रल स्टूडेंट्स यूनियन (डक्सू) से जुड़ी नेता फातिमा तसनीम जुमा के अनुसार, शरीफ उस्मान हादी को राष्ट्रीय कवि काजी नज़रुल इस्लाम के मकबरे के पास दफनाया जाएगा। सरकार ने अंतिम संस्कार में शामिल होने वालों को कड़ी सुरक्षा के आदेश दिए हैं, ताकि कोई और हिंसात्मक घटना न हो सके।
कुल मिलाकर, हादी की मौत ने बांग्लादेश को एक बार फिर अस्थिरता और सांप्रदायिक तनाव के खतरनाक मोड़ पर ला खड़ा किया है, जिसका प्रभाव अब केवल देश के अंदर ही नहीं, बल्कि क्षेत्रीय राजनीति पर भी पड़ता नज़र आ रहा है।
