राष्ट्रीय समाचार
UP police DSP Priyanka Vajpayee: कौन है UP पुलिस की ये मॉडल DSP? जिनकी बर्थडे पार्टी बनी चर्चा का केंद्र, खूबसूरती देख रह जाएंगे दंग
Published
3 सप्ताह agoon

UP police DSP Priyanka Vajpayee: उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में इन दिनों एक महिला अधिकारी के चर्चे हर जुबान पर हैं। सिपाही से लेकर बड़े अधिकारियों के व्हाट्सएप ग्रुप में बस एक ही तस्वीर घूम रही है एक शानदार बर्थडे पार्टी, जहाँ केक कोई इंसान नहीं बल्कि एक रोबोट लेकर आ रहा है। यह अनूठा सेलिब्रेशन किसी बॉलीवुड स्टार का नहीं, बल्कि यूपी की जांबाज डीएसपी (DSP) प्रियंका वाजपेयी का है।
प्रियंका अपनी कड़क कार्यशैली और अपराधियों में खौफ के लिए ‘लेडी सिंघम’ के नाम से मशहूर हैं, लेकिन उनके इस हाई-टेक बर्थडे सेलिब्रेशन ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है। (UP police DSP Priyanka Vajpayee) लोग हैरान हैं कि वर्दी के पीछे छिपी यह अधिकारी आखिर कौन है, जिसकी खूबसूरती किसी एक्ट्रेस को मात देती है और जिसका दिमाग कंप्यूटर से भी तेज चलता है। आइए जानते हैं लखनऊ की गलियों से निकलकर यूपी पुलिस की ‘शान’ बनने वाली डॉ. प्रियंका वाजपेयी की वो अनसुनी कहानी, जो हर युवा के लिए एक बड़ी प्रेरणा है।
UP police DSP Priyanka Vajpayee: कौन हैं यूपी की DSP प्रियंका वाजपेयी?
प्रियंका वाजपेयी वर्तमान में उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में डीएसपी के पद पर तैनात हैं। मूल रूप से नवाबों के शहर लखनऊ की रहने वाली प्रियंका ने साल 2017 की यूपी पीसीएस (UP PCS) परीक्षा में पूरे प्रदेश में छठी रैंक हासिल कर सबको चौंका दिया था। (UP police DSP Priyanka Vajpayee) टॉप-10 में जगह बनाने वाली प्रियंका को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के कारण डीएसपी का पद मिला। लेकिन यह सफलता उन्हें रातों-रात नहीं मिली। प्रियंका की पहचान सिर्फ एक पुलिस अधिकारी की नहीं है, बल्कि वे एक गोल्ड मेडलिस्ट स्कॉलर भी हैं। उन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री हासिल की और फिर पीएचडी (PhD) भी पूरी की। पढ़ाई में अव्वल रहने वाली प्रियंका को उनके कॉलेज के दिनों में गोल्ड मेडल से भी नवाजा गया था।
Also Read –Rashtra Prerna Sthal: लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल, विचार, संस्कृति और राष्ट्रवाद की त्रिवेणी
UP police DSP Priyanka Vajpayee: एक्साइज इंस्पेक्टर से डीएसपी बनने तक का संघर्ष
प्रियंका की कहानी उन लोगों के लिए सबक है जो एक छोटी सफलता पाकर रुक जाते हैं। डीएसपी बनने से पहले उनका चयन एक्साइज इंस्पेक्टर के पद पर हुआ था। वे चाहतीं तो उस सरकारी नौकरी के साथ आराम की जिंदगी जी सकती थीं, लेकिन उनके सपने बड़े थे। उन्होंने नौकरी की व्यस्तता के बीच भी हार नहीं मानी और सिविल सेवा की तैयारी जारी रखी। (UP police DSP Priyanka Vajpayee) अपने तीसरे प्रयास में उन्होंने वो मुकाम हासिल किया जिसका सपना लाखों युवा देखते हैं। प्रियंका का मानना है कि तैयारी के दौरान अनुशासन सबसे जरूरी है। उन्होंने खुद परीक्षा के कठिन दौर में दो सालों तक सोशल मीडिया से पूरी तरह दूरी बना ली थी ताकि उनका ध्यान न भटके।
सोशल मीडिया पर ‘पोली’ का जलवा
जितनी सख्त प्रियंका अपनी ड्यूटी के दौरान रहती हैं, उतनी ही दिलचस्प उनकी निजी जिंदगी भी है। घर में उन्हें प्यार से ‘पोली’ बुलाया जाता है। इंस्टाग्राम पर उनके 40,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जो उनकी तस्वीरों और स्टाइल के दीवाने हैं। (UP police DSP Priyanka Vajpayee) मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका को मॉडलिंग का भी काफी शौक है और उनकी तस्वीरें देखकर कोई अंदाजा नहीं लगा सकता कि यह वही अधिकारी है जो अपराधियों के छक्के छुड़ा देती है। वे युवाओं को सलाह देती हैं कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के साथ-साथ एक ‘बैकअप प्लान’ जरूर रखना चाहिए ताकि असफलता के डर को कम किया जा सके।
आज प्रियंका वाजपेयी न केवल यूपी पुलिस का चेहरा हैं, बल्कि वे आधुनिक भारत की उस नारी शक्ति का प्रतीक हैं जो शिक्षा, साहस और स्टाइल के मामले में सबसे आगे है।
