News
adivasi hair oil: डॉ. सिन्हा ने सोनू सूद से लगाई गुहार, कहा- “आदिवासी तेल का सच बताओ, जनता को मत धोखा दो!”

Published
9 महीना agoon
By
News Desk
adivasi hair oil: जाने-माने ट्राइकोलॉजिस्ट और हेयर ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. अशोक सिन्हा ने आज एक भावुक अपील करते हुए अभिनेता सोनू सूद से ‘आदिवासी हेयर ऑयल’ के बारे में सच्चाई बताने का अनुरोध किया है। डॉ. सिन्हा ने कहा कि सोनू सूद जैसे लोकप्रिय और सम्मानित व्यक्ति को लोगों को गुमराह नहीं करना चाहिए और उन्हें इस तेल के पीछे के सच से अवगत कराना चाहिए।
adivasi herbal hair oil: डॉ. सिन्हा की अपील
डॉ. सिन्हा ने अपने एक वीडियो संदेश में सोनू सूद से कहा, “सोनू जी, आप एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्हें लोग बहुत प्यार और सम्मान करते हैं। (adivasi hair oil) आपने कोविड के दौरान लोगों की मदद करके ‘मसीहा’ की छवि बनाई है। लेकिन अब आप आदिवासी हेयर ऑयल जैसे उत्पाद का प्रचार कर रहे हैं, जिससे लोगों की सेहत को नुकसान हो रहा है। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप इस तेल के बारे में सच्चाई बताएं और लोगों को गुमराह न करें।”

आदिवासी हेयर ऑयल पर विवाद
डॉ. सिन्हा ने हाल ही में एक वीडियो जारी किया था जिसमें उन्होंने तथाकथित ‘आदिवासी हेयर ऑयल’ के पीछे के कथित घोटाले का पर्दाफाश किया था। (adivasi hair oil) उन्होंने इस वीडियो में कई बड़े सेलिब्रिटीज का नाम लिया था, जिन्होंने इस तेल का प्रचार किया है, जिनमें सोनू सूद भी शामिल हैं। डॉ. सिन्हा का आरोप है कि इन सेलिब्रिटीज ने बिना किसी जांच-पड़ताल के इस उत्पाद का प्रचार किया और इस तरह लोगों को गुमराह किया।
लोगों की सेहत से खिलवाड़
डॉ. सिन्हा का कहना है कि आदिवासी हेयर ऑयल के इस्तेमाल से लोगों को गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो रही हैं। उन्होंने बताया कि इस तेल को बनाने में एल्युमिनियम के बर्तनों का इस्तेमाल किया जाता है, जो बालों के लिए हानिकारक है। साथ ही, इन तेलों में मिलावट भी की जाती है।
*क्या सोनू सूद देंगे जवाब?
अब देखना यह है कि डॉ. सिन्हा की इस अपील पर सोनू सूद क्या प्रतिक्रिया देते हैं। (adivasi hair oil) क्या वे इस तेल के बारे में सच्चाई बताएंगे या फिर चुप्पी साधे रहेंगे? लोगों की नजरें अब सोनू सूद पर टिकी हैं।
You may like
India Pakistan: भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान ने पहले विश्व बैंक के सामने फैलाया हाथ, फिर कहा- अकाउंट हैक हो गया
Lucknow News: कुत्ते नोचकर खा रहे 5 दिन से लापता युवक का शव! 5 माह पहले हुई थी शादी, जांच में जुटी लखनऊ पुलिस
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर सर्वदलीय बैठक शुरू, राजनाथ सिंह कर रहे अध्यक्षता
India Pakistan War: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बौखलाया पाकिस्तान, LoC पर कर रहा गोलीबारी, एक जवान शहीद
India- Pakistan War: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय एयरलाइनों ने कई उड़ानें रद्द कीं, तनाव का माहौल
Turkey vs pakistan: तुर्की ने अपना रंग दिखाया, पाकिस्तान को दिया खुला समर्थन
Pingback: Rahul Gandhi News: जम्मू-कश्मीर चुनाव के बीच श्रीनगर पहुंचे राहुल गांधी, फेमस रेस्टोरेंट में किया डिनर - भारत