News
Rahul Gandhi News: जम्मू-कश्मीर चुनाव के बीच श्रीनगर पहुंचे राहुल गांधी, फेमस रेस्टोरेंट में किया डिनर

Published
8 महीना agoon
By
News Desk
Rahul Gandhi News: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बुधवार को श्रीनगर के एक मशहूर भोजनालय में रात का खाना खाने पहुंचे. एक सुरक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी. (Rahul Gandhi News) एक व्यक्ति ने बताया कि राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ शहर के गुपकर क्षेत्र में स्थित होटल ललित से निकले और होटल अहदूस में भोजन करने पहुंचे जो शहर के बेहतरीन भोजनालयों में से एक है और कश्मीरी ‘वाजवान’ के लिए प्रसिद्ध है. राहुल गांधी ने आइसक्रीम पार्लर में आइसक्रीम का स्वाद भी चखा.
यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कांग्रेस नेता ने वहां केवल रात्रि भोजन किया और किसी से मुलाकात भी की. जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी के व्यावसायिक केंद्र, पोलो व्यू रेजीडेंसी रोड क्षेत्र का राहुल गांधी द्वारा दौरा वहां के लोगों के लिए हतप्रभ करने वाला था. (Rahul Gandhi News) राहुल गांधी के श्रीनगर दौरे के दौरान होटल के चारों ओर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था थी. होटल से झेलम नदी का मनोरम दृश्य दिखता है.

Rahul Gandhi News: जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर राहुल गांधी
विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच दो दिन के दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पहुंचने पर जम्मू-कश्मीर के सीनियर नेताओं ने उनका स्वागत किया. 18 सितंबर को शुरू होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे पार्टी नेताओं से महत्वपूर्ण बैठक करने वाले हैं. (Rahul Gandhi News) बैठक में टिकट बंटवारे को लेकर भी बातचीत होगी. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के स्थानीय पार्टियों के साथ गठबंधन को लेकर भी बैठक में चर्चा हो सकती है.

जम्मू-कश्मीर में 3 चरणों में होंगे चुनाव
जम्मू-कश्मीर में 3 चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. 18 सितंबर को पहले चरण का मतदान होगा, वहीं दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर को और 1 अक्टूबर को तीसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान होगा. इसके साथ ही 4 अक्टूबर को मतगणना होगी. जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे है. इससे पहले साल 2014 में लास्ट बार वोटिंग हुई थी. वहीं 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में यह पहला चुनाव है.
You may like
Trending Video: छोटी उम्र में बड़ा धमाका करने वाले वैभव सूर्यवंशी का पुराना वीडियो हो रहा वायरल, घर की छत पर कर रहे ये काम
Maharashtra News: मुंबई में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के शोरूम की इमारत में भीषण आग, 12 दमकल गाड़ियां मौके पर
Jagannath Temple: जगन्नाथ मंदिर पुरी गेस्ट हाउस की फर्जी वेबसाइट का भंडाफोड़, उत्तर प्रदेश से दो गिरफ्तार
Controversy: कांग्रेस की ‘जिम्मेदारी के समय…गायब’ वाली पोस्ट पर बवाल, BJP बोली- ‘सर तन से जुदा’ की छवि…
Pahalgam terror attack: अबतक 573 पाकिस्तानी नागरिकों ने छोड़ा भारत, पहलगाम हमले के बाद बढ़ी सख्ती
Delhi Fire News: रोहिणी की झुग्गियों में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की बीस गाड़ियां बचाव में लगी
Pingback: Allahabad High Court: गोशाला में गाय से अप्राकृतिक सेक्स करने के आरोपी को इलाहाबाद HC से झटका, जमानत अर्जी खारिज