News
Malaika Arora: 50 साल की ‘मुन्नी’ के ग्लैमर के आगे फीकी पड़ीं यंग हीरोइनें, येलो ड्रेस में Malaika Arora ने उड़ाए होश

Published
8 महीना agoon
By
News Desk
Malaika Arora: छैय्या छैय्या और मुन्नी बदनाम है जैसे गानों से सुर्खियां बटोरने वालीं मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। भले ही वह फिल्मी दुनिया में अभिनेत्री बनने आई थीं, लेकिन उन्होंने फैशन डीवा के रूप में नाम कमाया। योगा फ्रीक एक्ट्रेस 50 साल की हैं, लेकिन उनके चेहरे का नूर 20s की लड़कियों को टक्कर देता है।
चाहे ट्रेडिशनल हो या फिर वेस्टर्न, मलाइका अरोड़ा हर लुक में एक हसीन परी लगती हैं। (Malaika Arora) उनका हर फैशन गम ऑन-प्वॉइन्ट रहता है। हाल ही में, उन्होंने येलो को-ऑर्ड सेट पहन महफिल में चार-चांद लगाया।

Malaika Arora: येलो ड्रेस में मलाइका अरोड़ा लगीं हॉट
दरअसल, मलाइका अरोड़ा बीते दिन एक इवेंट में शामिल हुईं, जहां वह येलो कलर के को-ऑर्ड सेट पहनकर पहुंचीं। मलाइका जैसे ही कार से उतरीं, येलो ड्रेस में उनका जादू हर ओर बिखर गया। उनका आउटफिट शानदार था। उन्होंने प्लंजिंग क्रॉप टॉप के साथ ड्रामेटिक फुल-लेंथ स्कर्ट के साथ पेयर किया था। मलाइका ने अपने लुक को मोतियों और हरे रत्नों से सजे एक स्टेटमेंट चोकर नेकलेस, मैचिंग इयररिंग्स और न्यूड मेकअप के साथ कम्प्लीट किया था।
सॉफ्ट वेव्स में स्टाइल में उनका लुक बेहद खूबसूरत लग रहा था। (Malaika Arora) इवेंट के एक वायरल वीडियो में मलाइका अपनी स्कर्ट ठीक करती हुई दिखाई दे रही थीं। हमेशा की तरह वह स्टनिंग लुक से दिल जी रही थीं।

अर्जुन से हुआ मलाइका का ब्रेकअप?
मलाइका अरोड़ा काफी समय से अपने रिलेशनशिप को लेकर हेडलाइंस में छाई हुई हैं। फिल्मी गलियारों में ऐसी चर्चा है कि मलाइका ने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) से नाता तोड़ लिया है। दोनों करीब 6 साल से रिलेशनशिप में थे। पिछले कुछ समय से उन्हें साथ भी नहीं देखा गया है। हालांकि, अभी तक दोनों में से किसी ने भी अपने ब्रेकअप की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।
You may like
India Pakistan: भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान ने पहले विश्व बैंक के सामने फैलाया हाथ, फिर कहा- अकाउंट हैक हो गया
Lucknow News: कुत्ते नोचकर खा रहे 5 दिन से लापता युवक का शव! 5 माह पहले हुई थी शादी, जांच में जुटी लखनऊ पुलिस
Pawan Singh Bhojpuri Film Power Star: पवन सिंह की सबसे बड़ी फिल्म Power Star, जानिए कब होगी रिलीज
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर सर्वदलीय बैठक शुरू, राजनाथ सिंह कर रहे अध्यक्षता
India Pakistan War: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बौखलाया पाकिस्तान, LoC पर कर रहा गोलीबारी, एक जवान शहीद
India- Pakistan War: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय एयरलाइनों ने कई उड़ानें रद्द कीं, तनाव का माहौल
Pingback: Elon Musk: और ब्राजील कोर्ट के बीच बढ़ा विवाद, बंद होने की कगार पर सोशल प्लेटफॉर्म - नौ दुनिया : देश विदेश
Pingback: IND vs BAN: 'छोटी टीमों से बचकर रहना', बांग्लादेश सीरीज से पहले हरभजन ने टीम इंडिया को दी वॉर्निंग - नौ