News
Emergency Release Date Postponed: भारी विवाद के बीच टली कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज, हाई कोर्ट में फंसा पेंच

Published
8 महीना agoon
By
News Desk
Emergency Release Date Postponed: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और भाजपा की लोकसभा सांसद कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर विवाद लगातार गहराता जा रहा है. सिख समुदाय ने इस फिल्म का विरोध जताया था और इसकी रिलीज पर धमकी भी दी थी.
कंगना रनौत की फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई और मामला हाई कोर्ट तक पहुंच गया. वहीं अब कंगना की ये फिल्म भारी विवाद के बीच तय तारीख पर रिलीज के लिए टल चुकी है. (Emergency Release Date Postponed) हालांकि इस मामले पर अब तक मेकर्स की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है. उम्मीद है कि मेकर्स सोमवार को इस मामले पर अपनी बात रख सकते हैं.

Emergency Release Date Postponed: 6 सितंबर को रिलीज होनी थी ‘इमरजेंसी’
कंगना ने इस फिल्म में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई हैं. इसके अलावा कंगना ने खुद ‘इमरजेंसी’ का डायरेक्शन भी किया है. कंगना की ये अपकमिंग फिल्म 6 सितंबर को सिनमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार थी. लेकिन भारी विवाद के बीच फिलहाल इमरजेंसी तय तारिख पर रिलीज नहीं होगी.
इमरजेंसी पर लग रहे हैं सिख-विरोधी होने के आरोप
इमरजेंसी फिल्म का ट्रेलर दर्शकों ने काफी पसंद किया था और इसके बाद से फिल्म को लेकर बज बना हुआ था. हालांकि रिलीज डेट नजदीक आते ही फिल्म पर सिख समुदाय ने आपत्ति जताई. (Emergency Release Date Postponed) सिख समाज ने आरोप लगाया कि फिल्म सिख विरोधी है. कंगना रनौत और मेकर्स को लोगों ने फिल्म को रिलीज न करने की धमकी तक दे डाली.

इमरजेंसी के खिलाफ हाई कोर्ट में दायर हुई थी याचिका
इमरजेंसी का विरोध करते हुए मोहाली निवासी गुरिंदर सिंह और जगमोहन सिंह ने हाई कोर्ट में याचिका दायर करते हुए दलील दी थी कि पहले फिल्म सिखों के प्रतिनिधियों को दिखाई जाए. इसके बाद फिल्म के खिलाफ लगातार विरोध के स्वर उठे. अकाली दल और SGPC ने भी इमरजेंसी की रिलीज का विरोध किया था.

इमरजेंसी की स्टार कास्ट
इमरजेंसी में कंगना के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन, विशाक नायर, महिमा चैधरी और दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक भी नजर आएंगे. हालांकि दर्शकों को फिलहाल फिल्म की नई रिलीज डेट का इंतजार करना होगा.
You may like
Pawan Singh Bhojpuri Film Power Star: पवन सिंह की सबसे बड़ी फिल्म Power Star, जानिए कब होगी रिलीज
Diljit Dosanjh Met Gala 2025: दिलजीत दोसांझ ने मेट गाला 2025 में पहनी पंजाब के इस महान शासक जैसी ड्रेस जिन्हें कहते हैं पंजाब का शेर
Janhvi Kapoor Video Viral: दादी मर गई, इनकी आशिकी चालू है… जान्हवी कपूर को बॉयफ्रेंड संग देख बौखलाए फैंस
Paresh Rawal On Nana Patekar: नाना पाटेकर ने प्रोड्यूसर को मटन खिलाकर उसी से धुलवाए थे बर्तन, परेश रावल बोले- ‘वो बाप है’
Nushrratt Bharuccha On Nepotism: नेपोटिज्म पर बोलीं नुसरत भरूचा, ‘वो उन दरवाजों को खटखटा सकते हैं जहां का मुझे एड्रेस भी नहीं पता’
Karan Johar: डीजे वाले ने बजाया ‘चन्ना मेरेया’ सॉन्ग, दूल्हे ने तोड़ दी शादी, करण जौहर के उड़े होश
Pingback: Telangana Andhra Pradesh Rain: तेलंगाना-आंध्र प्रदेश में बारिश का तांडव! 24 लोगों की मौत, स्कूल बंद, 100 से ज्यादा ट्रेने