News
Emergency Release Date Postponed: भारी विवाद के बीच टली कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज, हाई कोर्ट में फंसा पेंच
Published
1 महीना agoon
By
News DeskEmergency Release Date Postponed: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और भाजपा की लोकसभा सांसद कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर विवाद लगातार गहराता जा रहा है. सिख समुदाय ने इस फिल्म का विरोध जताया था और इसकी रिलीज पर धमकी भी दी थी.
कंगना रनौत की फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई और मामला हाई कोर्ट तक पहुंच गया. वहीं अब कंगना की ये फिल्म भारी विवाद के बीच तय तारीख पर रिलीज के लिए टल चुकी है. (Emergency Release Date Postponed) हालांकि इस मामले पर अब तक मेकर्स की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है. उम्मीद है कि मेकर्स सोमवार को इस मामले पर अपनी बात रख सकते हैं.
Emergency Release Date Postponed: 6 सितंबर को रिलीज होनी थी ‘इमरजेंसी’
कंगना ने इस फिल्म में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई हैं. इसके अलावा कंगना ने खुद ‘इमरजेंसी’ का डायरेक्शन भी किया है. कंगना की ये अपकमिंग फिल्म 6 सितंबर को सिनमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार थी. लेकिन भारी विवाद के बीच फिलहाल इमरजेंसी तय तारिख पर रिलीज नहीं होगी.
इमरजेंसी पर लग रहे हैं सिख-विरोधी होने के आरोप
इमरजेंसी फिल्म का ट्रेलर दर्शकों ने काफी पसंद किया था और इसके बाद से फिल्म को लेकर बज बना हुआ था. हालांकि रिलीज डेट नजदीक आते ही फिल्म पर सिख समुदाय ने आपत्ति जताई. (Emergency Release Date Postponed) सिख समाज ने आरोप लगाया कि फिल्म सिख विरोधी है. कंगना रनौत और मेकर्स को लोगों ने फिल्म को रिलीज न करने की धमकी तक दे डाली.
इमरजेंसी के खिलाफ हाई कोर्ट में दायर हुई थी याचिका
इमरजेंसी का विरोध करते हुए मोहाली निवासी गुरिंदर सिंह और जगमोहन सिंह ने हाई कोर्ट में याचिका दायर करते हुए दलील दी थी कि पहले फिल्म सिखों के प्रतिनिधियों को दिखाई जाए. इसके बाद फिल्म के खिलाफ लगातार विरोध के स्वर उठे. अकाली दल और SGPC ने भी इमरजेंसी की रिलीज का विरोध किया था.
इमरजेंसी की स्टार कास्ट
इमरजेंसी में कंगना के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन, विशाक नायर, महिमा चैधरी और दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक भी नजर आएंगे. हालांकि दर्शकों को फिलहाल फिल्म की नई रिलीज डेट का इंतजार करना होगा.
You may like
Singham Again Trailer: बेबी गर्ल के आने के बाद पहली बार फिल्म के ट्रेलर पर नजर आएंगी दीपिका पादुकोण
Govinda: आज नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट हो जाएंगे गोविंदा, एक-दो दिन में मिल सकती है छुट्टी, पत्नी सुनीता का खुलासा
Mithun Chakraborty: मिथुन चक्रवर्ती को मिलेगा दादा साहब फाल्के पुरस्कार, सिनेमा में योगदान के लिए सम्मान
Ranveer Singh: बेटी के जन्म के बाद ऐसा हो गया है न्यू डैडी रणवीर सिंह का हाल, फैंस के साथ शेयर की तस्वीर
Swiggy IPO: स्विगी का शेयर खरीदने के लिए हस्तियों की कतार, राहुल द्रविड़ से अमिताभ बच्चन तक कर चुके निवेश
Chunky Pandey Journey: स्ट्रगल के दिनों में प्रोड्यूसर्स के सामने करना पड़ता था डांस, कॉमेडी से जीता एक्टर ने दिल, 2 साल रिलीज नहीं हुई कोई फिल्म