News
Haryana Assembly Elections 2024: अपने पहले भाषण में राहुल गांधी के लिए क्या बोलीं विनेश फोगाट? जानें

Published
8 महीना agoon
By
News Desk
Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की रणभेरी बज चुकी है. इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जुलाना सीट से विनेश फोगाट को उम्मीद बनाया है. विनेश फोगाट भी अब अपने प्रचार में लग गईं हैं.
इसी बीच उन्होंने अपने ससुराल बख्ता खेड़ा में जनसभा को संबोधित किया था. (Haryana Assembly Elections 2024) इस दौरान उन्होंने कहा है कि वो नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का बहुत ज्यादा सम्मान करती हैं.
Haryana Assembly Elections 2024: विनेश फोगाट ने राहुल गांधी की तारीफ में कही ये बात
बख्ता खेड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए विनेश फोगाट ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा, ‘मैं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का बहुत ज्यादा सम्मान करती हूं. (Haryana Assembly Elections 2024) मैंने देखा है कि वो पिछले दो-तीन सालों से सड़क पर निकले हुए हैं. इस दौरान वो हर जनमानुष से बात कर रहे हैं और उनका दर्द जानने की कोशिश कर रहे हैं.’

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से हुई बातचीत का भी किया जिक्र
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ हुई बातचीत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा लिखा, ‘जब हम मल्लिकार्जुन खरगे जी से मिलने गए थे तो उन्होंने हमसे कहा था कि हम बूढ़े हो गए हैं, अब आपको ही करना है.’ इस दौरान उन्होंने लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि ओलंपिक के बाद मैं टूट गई थी, लेकिन यहां लोगों का प्यार देख कर मुझमें फिर से हौसला आया था.

‘मिल रहा है लोगों का प्यार’
जुलाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने कहा, “हमें अच्छा लग रहा है, लोग बहुत उत्साहित हैं, हमें जो जिम्मेदारी दी गई है, कांग्रेस पार्टी ने हमें उम्मीदवार के रूप में यहां भेजा है, इसलिए लोग हमें प्यार दे रहे हैं और हमारा समर्थन कर रहे हैं. हमारे लोग हमें जिताएंगे और लोगों के नजर में मैं विजेता हूं इससे बढ़ी और कोई बात नहीं हो सकती.”
You may like
India Pakistan: भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान ने पहले विश्व बैंक के सामने फैलाया हाथ, फिर कहा- अकाउंट हैक हो गया
Lucknow News: कुत्ते नोचकर खा रहे 5 दिन से लापता युवक का शव! 5 माह पहले हुई थी शादी, जांच में जुटी लखनऊ पुलिस
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर सर्वदलीय बैठक शुरू, राजनाथ सिंह कर रहे अध्यक्षता
India Pakistan War: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बौखलाया पाकिस्तान, LoC पर कर रहा गोलीबारी, एक जवान शहीद
India- Pakistan War: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय एयरलाइनों ने कई उड़ानें रद्द कीं, तनाव का माहौल
Turkey vs pakistan: तुर्की ने अपना रंग दिखाया, पाकिस्तान को दिया खुला समर्थन
Pingback: Shilpa Shetty: पति राज कुंद्रा ने किया इतना जबरदस्त भांगड़ा की शिल्पा शेट्टी भी हुईं फेल, हाथ जोड़ते हुए बो