News
Jammu Kashmir Election: आंतकी अफजल गुरु का भाई कहां से लड़ेगा चुनाव, किसी पार्टी ने दिया टिकट?

Published
6 महीना agoon
By
News Desk
Jammu Kashmir Election: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में आंतकवादी अफजल गुरु के नाम पर सियासी बवाल मचा हुआ है. इस बीच ससंद हमले के आरोपी अफजल गुरु के भाई ने भी विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. अफजल गुरु के भाई का नाम एजाज गुरु है और उन्होंने सोपोर विधानसभा से चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान किया है. (Jammu Kashmir Election) हालांकि, उन्हें किसी पार्टी ने टिकट नहीं दिया है, वे निर्दलीय ही चुनाव लड़ेंगे. सोपोर सीट जमात विचारक सैयद अली शाह गिलानी और अलगाववादी नेताओं का गढ़ मानी जाती रही है.

Jammu Kashmir Election: ‘मेरी विचारधारा मेरे भाई से अलग है’
58 वर्षीय एजाज गुरु पशुपालन विभाग में काम कर चुके हैं. उन्होंने 2014 में पशुपालन विभाग से वीआरएस ली थी. अभी वर्तमान में वे एक ठेकेदार के रूप में काम कर रहे हैं. (Jammu Kashmir Election) सोपोर विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए एजाज गुरु ने कहा कि वे अपने भाई के नाम पर वोट नहीं मांगेंगे. उनकी विचारधारा अलग है. उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोगों को हर राजनेता ने धोखा दिया है. कुछ ने ऑटोनमी तो कुछ ने आजादी के नाम पर कश्मीर के लोगों के साथ धोखा किया है.

एजाज गुरु का बेटा 9 महीने से जेल में बंद
एजाज गुरु ने कहा वे उन युवाओं के लिए लड़ेंगे, जिनको फर्जी मामलों में गिरफ्तार किया गया है. उसमें उनका बेटा शोएब भी शामिल है. उसे 9 महीने पहले एक झूठे मामले में पकड़ा गया था. उसकी नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत गिरफ्तारी की गई थी.
एजाज गुरु ने आगे कहा कि जब इंजीनियर राशिद का बेटा अबरार राशिद अपने पिता के लिए प्रचार कर सकता है तो वे अपने बेटे के लिए प्रचार क्यों नहीं कर सकते जो पुणे में पढ़ रहा है. वे साबित कर देंगे कि उनके बेटे ने कुछ नहीं किया, उसपर झूठे आरोप लगाए गए हैं. बता दें कि एजाज के भाई अफजल गुरु को 2001 में संसद पर हमले के लिए दोषी पाए जाने पर 9 फरवरी, 2013 को फांसी दी गई थी.
You may like
US-Canada: ‘कनाडा कभी भी अमेरिका का हिस्सा नहीं होगा’, प्रधानमंत्री बनते ही ट्रंप पर बरसे मार्क कार्नी
PM Modi in Navsari: आज गुजरात के नवसारी में लखपति दीदियों से संवाद करेंगे पीएम, कई योजनाओं का भी शुभारंभ होगा
China Pakistan News: भारत को घेरने के लिए पाकिस्तान ने चीन से मिलाया हाथ, खैरात में दे दी हजारों एकड़ जमीन, जानें क्या है प्लान?
Donald Trump thanks Pakistan: भारत-चीन समेत कई देशों पर रखी टैरिफ की तलवार, फिर ट्रंप ने पाकिस्तान को क्यों कहा Thank You, जानें वजह
UP Accident: लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा सड़क हादसा, ट्रक में पीछे से घुसी डबल डेकर बस; चार की मौत…कई घायल
Inter-Religion Married Couple: ‘मोहम्मद गालिब से की शादी तो जान का दुश्मन बन गया परिवार’, पुलिस प्रोटेक्शन के लिए कोर्ट पहुंची हिंदू लड़की, जानें जज ने क्या कहा
Pingback: maharashtra: टांकों में इंफेक्शन, ऑस्ट्रेलिया तक इलाज, फिर ट्यूमर की हुई सर्जरी तो मिला पोछा, मच गया हड़कं