News
PM Modi on Gaza: फिलिस्तीन के राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी, समर्थन का दिया भरोसा, कहा- गाजा के हालात चिंताजनक

Published
7 महीना agoon
By
News Desk
PM Modi on Gaza: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को न्यूयॉर्क में फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात की. इस दौरान पीएम ने जंग का मैदान बने गाजा में मानवीय स्थिति पर ‘गहरी चिंता’ व्यक्त की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संयुक्त राष्ट्र महासभा से अलग फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात की. (PM Modi on Gaza) प्रधानमंत्री ने गाजा में मानवीय स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की, साथ ही फिलिस्तीन के लोगों को लिए भारत से हमेशा समर्थन की बात कही.’

PM Modi on Gaza: दो-राज्य समाधान की वकालत
दूसरी तरफ क्वाड नेताओं ने दो राज्य समाधान की वकालत की है. संयुक्त वक्तव्य में कहा गया कि ‘हम दो-राज्य समाधान की तरफ बढ़ रहे हैं. यह निर्णय इजरायल की वैध सुरक्षा चिंताओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. साथ ही यह निर्णय स्वतंत्र फिलिस्तीनी राज्य के लिए भी प्रतिबद्ध है. ऐसा करने से इजरायल और फिलिस्तीन दोनों के लिए न्यायपूर्ण, स्थायी और सुरक्षित समाधान मिलता है. (PM Modi on Gaza) ‘ इसमें कहा गया कि ‘कोई भी एकतरफा कार्रवाई जिससे दो-राज्य समाधान की संभावना को कमजोर करती है, उसे रोकने की जरूरत है. इसमें इजरायल की तरफ से बस्तियों का विस्तार और दोनों तरफ से हिंसा को रोकना शामिल है. हम संघर्ष को अधिक बढ़ने से रोकने की आवश्यकता पर जोर देते हैं.’

भारत ने फिलिस्तीन को पहुंचाई राहत
इस बीच, भारत ने लगातार इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष के लिए दो-राज्य समाधान का समर्थन किया है. पीएम मोदी 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमास के भयानक हमले की निंदा करने वाले पहले वैश्विक नेताओं में से एक थे. इसके बावजूद भारत ने गाजा में बिगड़ती स्थिति के बारे में भी चिंता व्यक्त की है. (PM Modi on Gaza) भारत ने अपनी मानवीय प्रतिबद्धताओं के मुताबिक, गाजा के लोगों को मदद पहुंचाई है. जुलाई महीने में भारत ने फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (UNRWA) को 2.5 मिलियन डॉलर की पहली किश्त जारी की है.
You may like
Prayagraj Fire: प्रयागराज में टेंट हाउस के गोदाम में लगी भीषण आग, ऊंची-ऊंची लपटें और आसमान में धुएं का गुबार
AS Dulat Book: पूर्व रॉ चीफ की किताब के विमोचन से रिटायर्ड सीजेआई का इनकार, फारूक अब्दुल्ला से जुड़ा है विवाद
India Nuclear Weapon: भारत हर साल बढ़ा रहा परमाणु हथियारों का जखीरा, 25 साल में 92 फीसदी बढ़ी ताकत, जानें कहां है पाकिस्तान
Ayodhya News: राम मंदिर समेत यूपी के 10-15 जिलों में आया धमकी भरा ई-मेल, कहा- बढ़ा लो सुरक्षा
UN: ‘डॉ. आंबेडकर की वकालत भारत की सीमाओं से भी कहीं आगे’, संयुक्त राष्ट्र में बोले केंद्रीय मंत्री अठावले
Mehul Choksi Arrested: भगोड़ा मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार, भारत की प्रत्यर्पण की अपील के बाद कार्रवाई
Pingback: Banke Bihari Temple: तिरुपति के बाद अब यूपी के मंदिरों में क्यों मच रहा बवाल, पूरी रिपोर्ट - भारतीय समाचार: ताज़