Connect with us

News

Khesari Lal Yadav Video: खेसारी लाल यादव पर हुई 500 के नोटों की बारिश, स्टेज पर फैन ने आकर वारी पैसों की गड्डियां

Published

on

Khesari Lal Yadav Video: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव किसी इंट्रोडक्शन के मोहताज नहीं हैं. उन्हें हर कोई जानता है. वो जहां भी जाते हैं रौनक ही लगा देते हैं. फिर वो स्टेज शो हो या कोई रियलिटी शो. उनकी फिल्मों से लेकर म्यूजिक वीडियो तक हर में खेसारी के अंदाज को पसंद किया जाता है. खेसारी की फैन फॉलोइंग इतनी तगड़ी है कि स्टेज शोज में उनकी दीवानगी देखने को मिलती है. (Khesari Lal Yadav Video) खेसारी लाल यादव के स्टेज शो का एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें एक उनपर नोटों की बारिश करता नजर आ रहे है जिसे देखने के बाद खेसारी का रिएक्शन देखने वाला है. इस वीडियो पर फैंस भी ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.

खेसारी लाल यादव डीम्पल सिंह एक साथ bithani stage show khesari lal - YouTube

खेसारी लाल अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहे हैं. कई एक्ट्रेसेस के साथ उनका नाम जुड़ चुका है मगर खेसारी इन बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं. (Khesari Lal Yadav Video) वो अपना काम मस्ती के साथ करते हैं. इसी वजह से उन्हें फैंस बहुत पसंद करते हैं. खेसारी का 500 रुपये के नोट वाला वीडियो वायरल हो रहा है.

Khesari Lal Yadav के एंट्री मे अहिरान स्टार Tuntun Yadav और Kallu Ankush  Raja ने गर्दा मचा दिया कल - YouTube

Khesari Lal Yadav Video: फैन ने वारे पैसे

खेसारी लाल यादव के साथ वायरल वीडियो एक एक्ट्रेस भी नजर आ रही हैं. खेसारी स्टेज पर ऑडियन्स से बात करते नजर आ रहे हैं. उसके बाद एक फैन आकर पहले खेसारी को 500 के नोट की एक गड्डी पकड़ा देता है. जिसे खेसारी देखने के बाद अजीब का रिएक्शन देते हैं. उसके बाद वो फैन एक और 500 के नोट की गड्डी खेसारी के ऊपर से वारता है और उसे भी खेसारी को पकड़ा देता है. (Khesari Lal Yadav Video) जिसे देखकर खेसारी चौंक जाते हैं. खेसारी का रिएक्शन देखने के बाद फैंस भी ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.. एक ने लिखा- अरे ये क्या नोटों की बारिश. दूसरे फैन ने लिखा- खेसारी भैया सभी के दिलों में रहते हैं. फैंस इस वीडियो पर ढेर सारी इमोजी भी पोस्ट कर रहे हैं.

कौन मारा पत्थर - Khesari lal stage show saraidih palamu Jharkhand  2023#khesari_lal_yadav #खेसारी_लाल - YouTube

वर्कफ्रंट की बात करें तो खेसारी लाल यादव की म्यूजिक वीडियो देवी माई से हिला रिलीज हुआ है. इस गाने में खेसारी माता रानी की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. इसके अलावा भी उनके कई म्यूजिक वीडियो रिलीज हुए हैं.

Continue Reading
2 Comments

2 Comments

  1. Pingback: PM Modi on Gaza: फिलिस्तीन के राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी, समर्थन का दिया भरोसा, कहा- गाजा के हालात चिंताजन

  2. Pingback: Barabanki News : स्कूली बच्चों को वैन से किडनैप करने की कोशिश, बच्चों ने ऐसे बचाई जान, मौके पर पहुंची पुलिस - Ind

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *