News
SRK Danced With Mother-In- Law: सास का हाथ थामकर नाचे शाहरुख खान, ‘झूमे जो पठान’ पर किया जमकर डांस, वीडियो वायरल

Published
12 महीना agoon
By
News Desk
SRK Danced With Mother-In- Law: शाहरुख खान बॉलीवुड के किंग खान हैं. वे हमेशा कुछ ना कुछ ऐसा करते रहते हैं जिसके चलते फैंस उनके दीवाने हो जाते हैं. फिलहाल एक्टर का अपनी सास सविता छिब्बर के साथ दुबई में एक पार्टी में डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है. एक्टर की आपनी मदर इन लॉ संग बॉन्डिंग के फैंस कायल हो रहा है.
SRK Danced With Mother-In- Law: शाहरुख खान ने दुबई में सासु मां का हाथ थाम किया डांस
बता दें कि शाहरुख खान दुबई में अपने बेटे आर्यन खान के क्लोदिंग ब्रांड Dyavol X के प्रमोशनल इवेंट में पहुंचे थे. इस दौरान स्टेज पर बॉलीवुड सुपरस्टार खूब डांस करते हुए नजर आए. वहीं दुबई इवेंट से ऑनलाइन वायरल हो रहे एक वीडियो में शाहरुख खान अपनी सास सबिता छिब्बर का हाथ पकड़कर साथ में डांस करते नजर आ रहे हैं. (SRK Danced With Mother-In- Law) वहीं वीडियो में एक्टर की सासु मां सविता शरमाती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान शाहरुख खान और उनकी सास भारी सुरक्षा के बीच घिरे हुए नजर आए.,

‘पठान’ के गाने झूमे जो पठान पर किंग खान ने किये हुक स्टेप्स
शाहरुख के इस इवेंट से कुछ और वीडियो भी वायरल हो रही हैं. कई वीडियो में, शाहरुख खान अपनी फिल्म ‘पठान’ के गाने झूमे जो पठान के न केवल हुकस्टेप करते हुए नजर आए. (SRK Danced With Mother-In- Law) बल्कि एक्टर ने अपना आइकॉनिक पोज भी दिया. जिसके बाद तो इवेंट में मौजूद एसआरके के फैन क्रेजी हो गए और सभी थिरकते हुए नजर आए.

बता दें कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का D’yavol X एक लग्जरी ब्रांड है शाहरुख खान अक्सर अपने बेटे के इस ब्रांड का प्रमोशन करते रहते हैं. उन्होंने पिछले साल एक एड भी किया था. वह अक्सर अपनी आउटिंग के दौरान ब्रांड हाउस के आउटफिट भी पहनते हैं.

शाहरुख खान वर्क फ्रंट
इस बीच, शाहरुख के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछले साल पठान और जवान जैसी सुपर ब्ल़कबस्ट और डंकी जैसी सुपरहिट फिल्म देने के बाद एक्टर अब ‘किंग’ में नजर आएंगे. उन्होंने इस साल की शुरुआत में इस खबर की पुष्टि की थी. फिल्म में शाहरुख खान पहली बार अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखेंगे.
You may like
Pakistan Latest News: पाकिस्तान की उड़ी धज्जियां, तालिबान ने बीच चौराहे पर पाक सैनिकों के साथ किया ऐसा काम, दुनिया भर में हो रही बेइज्जती
Krrish 4 Movie Update: ऋतिक रोशन ने कृष 4 पर दिया बड़ा अपडेट, देखें इस वीडियो में
Rahul Gandhi News: ट्रंप से डरे हुए हैं पीएम मोदी…, सांसद राहुल गांधी ने पांच बिंदुओं में बताया पूरा सच
Amit Shah Bihar tour: बिहार में एक्शन शुरू, आज से अमित शाह का चुनावी दौरा,RJD में सूरजभान की एंट्री से दिलचस्प हुआ मुकाबला
Sonakshi Sinha Pregnant: क्या प्रेगनेंट हैं सोनाक्षी सिन्हा? इस वीडियो को देख फैंस को हुआ शक
JDU first candidate list: चिराग के साथ बड़ा धोखा, JDU की पहली लिस्ट ने कर दिया बवाल, NDA में अब होगा घमासान
Pingback: Samantha Ruth Prabhu: सिटाडेल हनी बनी के बाद इस नेटफ्लिक्स सीरीज में नजर आएंगी सामंथा, जानिए रिलीज डेट - India 24x7 Live TV |
Pingback: BRICS: ब्रिक्स के एक और सदस्य का चीन को झटका! भारत के बाद ब्राजील ने BRI प्रोजेक्ट में शामिल होने से मना क