News
US President Election: ‘इस चुनाव में बहुत कुछ दांव पर’, राष्ट्रपति बाइडन ने कमला हैरिस को बताया सख्त

Published
8 महीना agoon
By
News Desk
US President Election: राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को अपने गृह राज्य डेलावेयर में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इस दौरान जो बाइडन ने कहा कि इन चुनाव में बहुत कुछ दांव पर है, इसलिए मताधिकार का इस्तेमाल करें। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में अभी एक सप्ताह का समय बचा है। जो बाइडन ने प्रारंभिक मतदान प्रक्रिया के दौरान अपना वोट डाला। (US President Election) वोट देने के बाद जो बाइडन ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि उन्हें कमला हैरिस, टिम वाल्ज, लिसा रोचेस्टर और अन्य डेमोक्रेट के लिए अपना मत देने पर गर्व है।

US President Election: युवाओं से की मतदान की अपील
जो बाइडन ने डेलावेयर के न्यू कैसल इलाके में स्थित मतदान स्थल पर वोट डाला, जो उनके गृहनगर विलमिंगटन के करीब स्थित है और एक मजबूत डेमोक्रेटिक क्षेत्र माना जाता है। (US President Election) राष्ट्रपति ने पहली बार वोट देने वाले मतदाताओं का स्वागत किया और उन्हें वोट देने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने युवा मतदाताओं के साथ फोटों भी खिंचवाई। जो बाइडन की पत्नी इस बार उनके साथ नहीं थी। बताया गया कि वह कमला हैरिस के लिए चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं।

अमेरिका में प्रारंभिक मतदान में करीब दो करोड़ लोग पहले ही वोट दे चुके हैं। जुलाई के महीने तक राष्ट्रपति बाइडन ही राष्ट्रपति पद के दावेदार थे, लेकिन बाद में बढ़ती उम्र के चलते उन्होंने कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने का एलान किया और खुद राष्ट्रपति पद की दौड़ से हट गए। अमेरिकी में राष्ट्रपति चुनाव 5 नवंबर को होने वाले हैं, जिसमें उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी। (US President Election) पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में वापसी की कोशिशों में जुटे हैं, वहीं उपराष्ट्रपति कमला हैरिस अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति बनकर इतिहास रचने के करीब हैं।

बाइडन ने बताया कमला हैरिस को ही क्यों चुना
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी डिप्टी और डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस की तारीफ करते हुए बताया कि उन्हें उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनने के उनके पास कई कारण थे। सोमवार को व्हाइट हाउस में दिवाली समारोह को संबोधित करते हुए बाइडन ने उपराष्ट्रपति हैरिस को ‘स्मार्ट, सख्त और भरोसेमंद’ नेता कहा। उन्होंने हैरिस के प्रतिद्वंद्वी रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प पर भी तंज कसते हुए कहा, हैरिस ‘जिस दूसरे व्यक्ति के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं’ उसकी तुलना में अधिक अनुभव है और सबसे अहम बात है कि उनका एक चरित्र है। उन्होंने कहा, ‘एक चीज जिससे हम दोनों जुड़े, वह यह थी कि हमारी माताओं ने उनके जीवन में क्या भूमिका निभाई।’
You may like
Bigg Boss OTT 3 Fame Adnaan Shaikh: अदनान शेख बनें पिता, पत्नी आयशा ने दिया बेटे को जन्म, दिखाई झलक
Kolkata Metro Disruption: कोलकाता मेट्रो बारिश ने रोकी रफ्तार, शहर की बुनियादी ढांचे पर उठे सवाल
Puri Stampede: पुरी हादसे के बाद सियासी भूचाल! CM माझी का ताबड़तोड़ एक्शन, SP-DM को हटाया, 25 लाख का मुआवजा का ऐलान
Chardham Yatra Red Alert: चारधाम यात्री सावधान! चारधाम यात्रा बनी मौत की घाटी, रेड अलर्ट के बीच 24 घंटे का ब्रेक, पहाड़ों में तबाही का डर…
Lucknow News: छत्रपति शाहूजी महाराज जयंती पर मायावती ने दी श्रद्धांजलि: BJP-सपा पर केजीएमयू का नाम बदलने का लगाया आरोप, असली नाम बहाल करने की मांग
Suryakumar Yadav Surgery: सूर्यकुमार यादव की सर्जरी पर आया अपडेट, स्पोर्ट्स हर्निया के कारण बांग्लादेश दौरे से बाहर
Pingback: Tibet Autonomy: दलाई लामा के प्रतिनिध ने फिलीपींस में उठाया तिब्बतियों के संघर्ष का मुद्दा, जागरूकता पर जो
Pingback: Sharda Sinha Health Update: 9 दिन से अस्पताल में एडमिट शारदा सिन्हा अब ऑक्सीजन सपोर्ट पर, जानें - नौ दुनिया : देश विदे
Pingback: Diwali 2024: दीवाली पर मुस्लिमों से न खरीदें सामान! MP से लेकर बिहार तक मचा बवाल, कहीं लगी होर्डिंग तो कहीं ब