News
Naga-Sobhita Wedding: आज तेलुगु ब्राह्मण रीति-रिवाज से शादी करेंगे नागा-शोभिता, जानें-किस मूहुर्त पर लेंगे सात फेरे

Published
7 महीना agoon
By
News Desk
Naga-Sobhita Wedding: नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला आज हैदराबाद के आइकॉनिक अन्नपूर्णा स्टूडियो में सात फेरे लेंगे. इस जोड़ी की शादी तेलुगु परंपराओं से हो रही है और ये 8 घंटे लंबी शादी है. (Naga-Sobhita Wedding) वहीं अब इस जोड़ी की शादी के मुहुर्त की जानकारी भी सामने आ गई है. चलिए जानते हैं नागा-शोभिता किस मुहुर्त पर सात फेरे लेंगे?
Naga-Sobhita Wedding: क्या है नागा-शोभिता की शादी का शुभ मूहुर्त?
जानकारी के मुताबिक नागा और शोभिता धुलिपाला की शादी रात को होगी. इनकी शादी के शादी के दो मुहूर्त हैं एक रात 8.13 बजे और दूसरा रात 8.15 बजे. (Naga-Sobhita Wedding) बता दें कि नागा और शोभिता एक इंटीमेट ट्रेडिंशन वेडिंग कर रहे हैं. ये जोड़ी क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली की मौजूदगी में सात फेरें लेंगे. वहीं मीडिया को बाहरी कवरेज करने की भी अनुमति नहीं दी गई है. ये जानकारी भी सामने आ गई है कि शादी के बाद कपल की पहली फ़ोटोज़ सीधे सोशल मीडिया पर आएंगी.

नागा-शोभिता की शादी में ये सेलेब्स कर सकते हैं शिरकत
नागा और शोभिता की ग्रैंड लेकिन ट्रेडिशनल वेडिंग में कई सितारों के शामिल होने की उम्मीद है. (Naga-Sobhita Wedding)मिली जानकारी के मुताबिक इस शादी में अल्लू अर्जुन, प्रभास, नयनतारा, जूनियर एनटीआर, महेश बाबू और नम्रता शिरोड़कर, चिरंजीवी रामचरण और उपासना, एसएस राजामौली, बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू, राणा दग्गुबाती जैसी बड़ी हस्तियों शामिल हो सकती हैं.

शादी के बाद मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगे नागा-शोभिता
शादी के बंधन में बंधने के बाद न्यूली वेड कपल सबसे पहले भगवान का आशीर्वाद लेने तिरुपति मंदिर या फिर श्रीसाईलाम मंदिर जाएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र से जानकारी मिली है कि, “पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार, शादी के बाद जोड़ा सबसे पहले आगे की अपनी शानदार जर्नी के लिए आभार व्यक्त करने के लिए मंदिर जाएंगे. शोभिता और नागा चैतन्य इस रिवाज का पालन करेंगे और तिरुपति बालाजी मंदिर या श्रीशैलम मंदिर जाने की योजना बना रहे हैं. ”
You may like
Kolkata Bomb Blast: बंगाल में ‘देसी बम’ का तांडव! सुनसान घर में जोरदार धमाके से कांपे लोग, धुएं और राख के बीच मिली जली लाश
Dhadak 2 Trailer: मरने और लड़ने में से एक चुनना हो तो लड़ना, धड़क 2 का ट्रेलर इस दिन होगा जारी
PM Modi: त्रिनिदाद और टोबैगो ने पीएम मोदी को दिया सर्वोच्च नागरिक सम्मान, बने पहले विदेशी नेता
UP News: आबकारी विभाग ने जून में 4458.22 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड राजस्व किया अर्जित, अवैध शराब के खिलाफ चला अभियान
IND vs ENG Test Match: शुभमन गिल इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान
Ramayana Movie: सबसे महंगी बजट वाली फिल्म रामायण जानिए कितना कर सकती है कलेक्शन, टीजर जारी
Pingback: Gayatri Prajapati: रेप मामले में सजा काट रहे पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्त