News
Bahraich News: बहराइच में दस दिन में दूसरी बार तेंदुए का हमला, आठ साल की बच्ची की ली जान

Published
9 महीना agoon
By
News Desk
Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग अंतर्गत तमोलिनपुरवा गांव में एक तेंदुए के हमले में आठ साल की बच्ची की मौत हो गई. (Bahraich News) मोतीपुर थाना अंतर्गत तमोलिनपुरवा गांव कतर्नियाघाट वन्य-जीव प्रभाग के जंगल से सटा हुआ है. ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को बताया कि गांव के निवासी बैजनाथ अपनी पत्नी, बेटी शालिनी (आठ) और गांव की कुछ बच्चियों के साथ बुधवार दोपहर खेत में काम करने गये थे. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बैजनाथ व उनकी पत्नी खेत में काम कर रहे थे, शालिनी भी वहीं थी. इसी बीच, पास स्थित गन्ने के खेत में छिपे तेंदुए ने अचानक बाहर निकलकर शालिनी पर झपट्टा मार दिया और उसे गर्दन से दबोच कर खींच कर ले जाने लगा.

ग्रामीणों ने बताया कि, जब मां की नजर पड़ी, तो उसने शोर मचाया. आस-पास खेतों में काम कर रहे लोग भी शोर मचाते हुए लाठी डंडे फावड़े आदि लेकर तेंदुए की ओर दौड़ पड़े. लोगों को नजदीक आते देख तेंदुआ बच्ची को खेत में छोड़कर जंगल की ओर चला गया, लेकिन जब तक लोग बच्ची तक पहुंच पाते उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. (Bahraich News) बच्ची की गर्दन पर तेंदुए के जबड़े के निशान हैं. सूचना मिलने पर पुलिस, प्रशासन व वन विभाग के लोगों ने मौके पर पहुंच बच्ची के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है.

Bahraich News: पीड़ित परिवार को दी आर्थिक सहायता
प्रभागीय वनाधिकारी बी. शिवशंकर ने बुधवार को संवाददाताओं से बताया कि तमोलिनपुरवा गांव में तेंदुए के हमले से बालिका की मौत की सूचना मिली है. पीड़ित परिवार को दस हजार रुपये की तात्कालिक सहायता दी गई है. शासन से मिलने वाली अन्य आर्थिक मदद जांच, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट व औपचारिकताएं पूरी करने के बाद दिलाई जाएगी. डीएफओ ने कहा कि पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. वन विभाग की कई टीम क्षेत्र में तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रख रही है. (Bahraich News) ग्रामीणों से सतर्क में रहने को कहा गया है, साथ ही आगाह किया गया है कि वो खेतों की तरफ काम करने अकेले ना जाकर समूह में जाएं.

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर तेंदुए की आवाजाही वाले संभावित स्थल पर बुधवार रात पिंजरा लगा दिया गया है. कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग अंतर्गत रमपुरवा बनकटी गांव में 10 दिन पूर्व एक ऐसी ही घटना में घर के आंगन में सो रही सात साल की बच्ची पर तेंदुए ने हमला कर उसे घायल दिया था. ग्रामीणों ने जब उसका पीछा किया तो तेंदुआ घायल बच्ची को वहीं छोड़कर भाग गया. घायल बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज हो रहा है.
You may like
JDU first candidate list: चिराग के साथ बड़ा धोखा, JDU की पहली लिस्ट ने कर दिया बवाल, NDA में अब होगा घमासान
Ravi Naik: गोवा केे पूर्व मुख्यमंत्री रवि नाइक का निधन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया गहरा शोक
Dr. APJ Abdul Kalam Jayanti: पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि
Maharashtra News: मनसे नेता ने गैर मराठी महिला को मारा थप्पड़, मराठी भाषियों का अपमान करने का आरोप
Sapna Choudhary : सपना चौधरी के कार्यक्रम में बवाल, कमरे में घुसने लगी भीड़, गाली-गलौज के बाद गोली मारने की दी धमकी
Premanand Ji Maharaj Health: प्रेमानंद महाराज के लिए मदीना से मांगी दुआ, अब सुफियान को मिल रही है धमकियां