News
MahaKumbh: अलविदा… संतों-सितारों, राजनेताओं-उद्योगपतियों के अद्भुत समागम का साक्षी बना संगम का किनारा

Published
8 महीना agoon
By
News Desk
MahaKumbh: संगम तट पर अनेक गौरवशाली क्षणों को अविस्मरणीय बनाकर विश्व के सबसे बड़े आयोजन के रूप में महाकुंभ बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व की आखिरी डुबकी के साथ विदा हो गया। दुनिया के लिए इसकी सांस्कृतिक चेतना अनुकरणीय और यादगार बन गई।
संतों-सितारों और राजनेताओं के अद्भुत समागम का भी यह साक्षी बना। (MahaKumbh) महाकुंभ में विश्व की सबसे धनी महिलाओं में शुमार अमेरिकी महिला उद्योगपति लॉरेन पॉवेल जॉब्स ने संगम पर कल्पवास कर भारतीय संस्कृति को आत्मसात किया तो दुनिया में गिनती के अमीरों में शामिल मुकेश अंबानी और गौतम अदाणी ने सेवा के जरिए इसे अविस्मरणीय बना दिया।

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत देश के अधिकतर राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्यपालों के अलावा केंद्र और प्रदेश के मंत्रियों ने भी महाकुंभ (MahaKumbh) का हिस्सा बनकर विश्व समुदाय को एकता का संदेश दिया। लॉरेन जाब्स ने निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि के शिविर में भगवा धारण कर सनातन का वैभव जानने के लिए कमला बन गईं।
इसी तरह अनंत अंबानी ने परेड स्थित सेक्टर एक में जहां अन्नक्षेत्र खोलकर पूरे महाकुंभ (MahaKumbh) में हर संत-भक्त को मन पसंद व्यंजनों की थाली परोसवाई, वहीं गौतम अदाणी ने भी सेक्टर सात, तीन और 22 में एक साथ इस्कॉन के साथ मिलकर अन्नक्षेत्र चलाकर अतिथि सत्कार की मिसाल पेश की।

MahaKumbh: मुकेश अंबानी ने परिवार के साथ लगाई डुबकी
मुकेश अंबानी अपनी मां कोकिला बेन, बेटे आकाश, अनंत के अलावा बहुओं-पोते और बहनों के साथ जहां संगम में डुबकी लगाकर गंगा आरती की, वहीं अदाणी ने भी पूरे परिवार के साथ स्नान कर दान-पुण्य कर सांस्कृतिक गौरव का रंग और गाढ़ा कर दिया।
अद्भुत समागम का साक्षी बना महाकुंभ
इसी तरह इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष राज्यसभा सदस्य सुधा मूर्ति ने भी अपने परिवार और राष्ट्र की खुशहाली के लिए संगम में तीन दिन तक डुबकी लगाई। संतों-सितारों के भी अद्भुत समागम का महाकुंभ साक्षी बना।
संगीत का महाकुंभ भी अद्भुत और अविस्मरणीय रहा। पद्म विभूषण बांसुरी सम्राट पं. हरि प्रसाद चौरसिया, सितार वादक पद्मश्री शिव नाथ मिश्र-देवव्रत मिश्र, पद्मभूषण पं. विश्व मोहन भट्ट, नृत्यांगना डोना गांगुली, हरिहरन समेत कई दिग्गज कलाकारों ने प्रस्तुतियां दीं।
ये सितारे आस्था की पावन नगरी में उतरे
इस महाकुंभ में हॉलीवुड स्टार कोल्डप्ले सिंगर क्रिस मार्टिन और उनकी गर्लफ्रेंड डकोटा जानसन ने भी संगम में डुबकी लगाकर महाकुंभ की महिमा को नमन किया। इसी तरह सिने स्टार अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, विवेक ओबेराय, अभिनेत्री हेमा मालिनी, कैटरीना कैफ, प्रीति जिंटा, रवीना टंडन, राशा टंडन, जूही चावला समेत कई सितारे परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती, जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि और निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद के शिविरों में पहुंचे।
You may like
Lucknow News: जानलेवा हमले में बाल-बाल बचे शिया धर्मगुरू मौलाना कल्बे जव्वाद, हमलावरों ने गाड़ी पर बरसाए ईंट-पत्थर
Diwali 2025: योगी सरकार के नेतृत्व में अयोध्या का दीपोत्सव बनेगा सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक, 56 घाटों पर जगमगाएंगे 28 लाख दीप
Pakistan Afghanistan Tension: ‘युद्ध’ के डर से कांपा ‘पाकिस्तान’! तालिबान की ललकार के बाद अक्ल आ गई ठिकाने
New BJP President: बिहार चुनाव से पहले भाजपा चुन लेगी नया कप्तान? UP प्रमुख पर संशय बरकरार, जानें किस नाम की चर्चा तेज
Sitapur News: पिटाई विवाद में शिक्षक पर कार्रवाई को मंत्री आशीष पटेल ने बताया एकतरफा, कहा- निष्पक्ष जांच जरूरी
Ayodhya Guest House Sex Racket: अयोध्या के गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश! 12 लड़कियां हिरासत में, पुलिस की बड़ी कार्रवाई