Connect with us

News

Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम की जीत पर उत्तराखंड में जश्न, जमकर हुई आतिशबाजी

Published

on

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियनशिप 2025 के पहले सेमीफाइनल मैच का दुबई में मुकाबला भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने ट्रॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन का लक्ष्य दिया, भारत ने 6 विकेट खोकर 48.1 ओवर में 267 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. (Champions Trophy 2025) भारत को मिलीं ऐतिहासिक जीत के बाद उत्तराखंड में जगह-जगह पर आतिशबाजी कर क्रिकेट प्रेमियों ने जश्न मनाया, और एक दूसरे को सेमीफाइनल की जीत की बधाई दी.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को मिलीं ऐतिहासिक जीत के बाद उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में जगह जगह पर भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसकों ने आतिशबाजी कर एक दूसरे को टीम इंडिया की जीत की बधाई दी. (Champions Trophy 2025) इस दौरान युवाओं ने भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद और टीम भारत जिंदाबाद के जयकारे भी लगाएं.

Champions Trophy 2025: भारत की जीत पर क्रिकेट प्रेमियों ने क्या कहा?

भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसक विवेक फुटेला ने बताया कि आज सुबह से ही हम भगवान से प्रार्थना कर रहे थे, कि इस सेमीफाइनल में हमारी टीम को विजय मिलें. ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम भारत ने 2023 के वर्ल्ड कप का बदला ले लिया है, इस बार फाइनल जीतकर ऐतिहासिक भी रचेंगे. उन्होंने कहा कि विराट कोहली ने पूरी चैंपियनशिप में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है, उन्होंने अपने प्रदर्शन से साबित कर दिया कि कोहली असली किंग हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसक विजय अरोड़ा ने कहा कि जब स्कोर बड़े होते हैं तो क्रिकेट के किंग विराट कोहली खड़े होते हैं. इस लाइन को विराट को ने आज फिर चरित्रार्थ कर दिया है. उन्होंने कहा कि सेमीफाइनल की जीत ऐतिहासिक हैं, हम सभी को अपनी टीम पर भरोसा और गर्व हैं. आपको बता दें कि, आईसीसी चैंपियनशिप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और दक्षिण आफ्रीका के बीच लहौर में खेला जाना है. आज जीतने वाली टीम की भिड़ंत भारत से फाइनल मुकाबले में होगी.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *