News
Pawan Singh Operation Sindoor Song: पवन सिंह ने गाया ऑपरेशन सिंदूर पर गाना, भड़के लोग

Published
5 महीना agoon
By
News Desk
Pawan Singh Operation Sindoor Song: इस समय देश-विदेश में ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा हो रही है। इन सबके बीच मनोरंजन जगत भी ऑपरेशन सिंदूर पर खुलकर बात कर रहा है और अपने देश के सपोर्ट में हर रोज पोस्ट कर रहा है। तो वहीं कुछ ना कुछ नया करने पर विचार कर रहा है। जब Operation Sindoor आया, तभी ये खबर आई की ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म बनेगी। (Pawan Singh Operation Sindoor Song) कल देर रात विक्की और निक्की भगनानी ने ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्म बनाएंगे इसके बारे में उन्होंने पोस्टर रिलीज किया। जिसके बाद अब जाकर भोजपुरी पॉवर स्टार Pawan Singh ने इसपर गाना बनाया है। जो इस समय सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।

Pawan Singh Operation Sindoor Song: पवन सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर बनाया गाना
भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान के नापाक इरादों को करारा जवाब देते हुए ऑपरेशन सिदूर (Operation Sindoor) को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। (Pawan Singh Operation Sindoor Song) जिसमें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में नौ आतंकवादियों ठिकानों पर हमला किया है। बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा और भोजपुरी जगत से जुड़े लोगों ने भारतीय सेना के इस शौर्यतापूर्व कार्यवाही की तारीफ की है। इन सबमें भोजपुरी पॉवर स्टार Pawan Singh एक कदम आगे निकल चुके हैं। पवन सिंह ने Operation Sindoor पर गाना बनाया है।

पवन सिंह के इस गाने को किशोर दुलारूआ ने लिखा और कम्पोज किया है। गौतम यादव ने बेहतरीन म्यूजिकल मिसाइल दिया है। वहीं वीडियो में आस्था सिंह नजर आ रही हैं। इसे बर्दर म्यूजिक स्टूडियो के बैनर तले रिलीज किया गया है। Pawan Singh का Operation Sindoor गाना 7 मई 2025 को रिलीज किया गया है। जो अबतक ट्रेडिंग लिस्ट में छाया हुआ है। हर कोई Pawan Singh के Operation Sindoor गाने की तारीफ कर रहा है। पवन सिंह के गाने के लिरिक्स की शुरूआत है- “पूछी धर्म मरलस कसाई आज के बाद कबो नजर ना आई”
तो वहीं लोगों ने बताया कि ये आवाज पवन सिंह की नहीं है। सिर्फ पवन सिंह की फोटो लगाकर इस गाने को अपलोड किया जा रहा है। Pawan Singh के फैंस इसपर नाराज हो रहे हैं। Pawan Singh Operation Sindoor Song) कि उनकी फोटो का प्रयोग किया जा रहा है और झूठ बोला जा रहा है कि ये गाना पवन सिंह ने गाया है।
You may like
Sonakshi Sinha Pregnant: क्या प्रेगनेंट हैं सोनाक्षी सिन्हा? इस वीडियो को देख फैंस को हुआ शक
Pawan Singh Jyoti Singh News: पवन सिंह को ज्योति सिह पर था शक, उनके बुआ का बेटा बना वजह, देखें वीडियो
Shahrukh Khan Video: गिरने वालीं थीं एक्ट्रेस…शाहरुख खान ने बचाया, फैंस बोले- वाह किंग खान
Filmfare Awards 2025: 33 साल बाद इस एक्टर ने जीता फिल्मफेयर अवॉर्ड, पत्नी को दिया क्रेडिट
Anant-Radhika Video: विदेश में प्राइवेट पल बिताते दिखे अनंत-राधिका, वायरल हो गया वीडियो
Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर नहीं दिख रहा चंद्रमा? अपनाएं ये शास्त्रों में बताए गए उपाय