News
Cargo Ship Sinks In Pacific Ocean: प्रशांत महासागर में ‘महा-तबाही’, 3000 गाड़ियां लेकर डूब गया जलता हुआ मालवाहक ‘जहाज’

Published
2 महीना agoon
By
News Desk
Cargo Ship Sinks In Pacific Ocean: लंदन की एक शिपिंग कंपनी का विशालकाय मालवाहक जहाज में आग लगने के कुछ हफ्ते बाद यह उत्तरी प्रशांत महासागर की गहराइयों में समा गया। (Cargo Ship Sinks In Pacific Ocean) यह जहाज मेक्सिको जा रहा था जब अचानक आग की लपटों ने इसे अपनी चपेट में ले लिया, जिसके बाद चालक दल ने इसे आपात स्थिति में छोड़ दिया था। तमाम कोशिशों के बावजूद आग बुझाई नहीं जा सकी और आखिरकार ‘जलता हुआ यह जहाज’ समुद्र में डूब गया, जिसमें 3,000 से ज्यादा अन्य गाड़ियां लदी थीं।

Cargo Ship Sinks In Pacific Ocean: आखिर कैसे हुआ यह भयानक हादसा?
जहाज की प्रबंधन कंपनी, जोडियाक मैरीटाइम के मुताबिक, यह 2006 में बना ‘मॉर्निंग मिडास’ नाम का लाइबेरियाई झंडे वाला जहाज था। (Cargo Ship Sinks In Pacific Ocean) 26 मई को यह चीन के यंताई तट से 3,000 नई गाड़ियां (जिनमें से 800 इलेक्ट्रिक वाहन थे) लेकर मेक्सिको के लाजारो कार्डेनास के लिए रवाना हुआ था।
कंपनी ने बताया कि 600 फुट लंबे इस मालवाहक जहाज में 3 जून को अलास्का तट से लगभग 300 मील दूर अचानक आग लग गई, जिसके बाद चालक दल के 22 सदस्यों को सुरक्षित बचाया गया।
जहाज में आग की लपटों का कहर
इस मामले में अमेरिकी तट रक्षक के प्रवक्ता ने बताया कि आग की लपटों से जहाज को भारी नुकसान हुआ है। (Cargo Ship Sinks In Pacific Ocean) खराब मौसम और जहाज में पानी भरने के कारण ‘मॉर्निंग मिडास’ अलास्का में एलेउटियन द्वीप श्रृंखला से 415 मील दूर समुद्र में 16,404 फीट की गहराई में डूब गया।
प्रवक्ता ने यह भी बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही तट रक्षक ने आग बुझाने के लिए एयरक्रू और एक कटर जहाज भेजा था, लेकिन सारी कोशिशें नाकाम रहीं और अंत में जहाज को समुद्र में ही छोड़ देना पड़ा।
उन्होंने आगे बताया कि जहाज डूबने के बाद कोई बड़ा या दृश्यमान प्रदूषण नहीं देखा गया है। हालांकि, किसी भी संभावित प्रदूषण के संकेत पर तुरंत प्रतिक्रिया देने के लिए अमेरिकी तट रक्षक के जहाज तैयार खड़े हैं।
You may like
US News: ट्रंप प्रशासन का बड़ा कदम, 5.5 करोड़ वीजा की समीक्षा, अवैध पाए जाने पर होगी वापसी
Chamoli Cloudburst: उत्तराखंड में आधी रात को फिर फटा बादल, चमोली में घर-दुकानें हुईं तबाह, एक लड़की की मौत
Parliament Security Breach: संसद भवन में सुरक्षा में बड़ी चूक: युवक दीवार फांदकर परिसर में घुसा, पुलिस ने पकड़ा
Brijbhushan Sharan Singh: बृजभूषण शरण सिंह ने बाबा रामदेव पर दिए विवादित बयान पर दी सफाई, कहा गलती से… जानें पूरा मामला
Astronaut Shubhanshu Shukla: अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से की शिष्टाचार भेंट, लखनऊ में नाम पर बन रही सड़क
Elvish Yadav House Firing: एल्विश यादव के घर पर फायरिंग करने वालों का एनकाउंटर, पुलिस के साथ मुठभेड़ में पैर में लगी गोली