News
Gopal Khemka Murder Case: शूटर उमेश गिरफ्तार, SIT जांच तेज, बेउर जेल से मिले अहम सुराग

Published
2 महीना agoon
By
News Desk

Gopal Khemka Murder Case: पटना के चर्चित व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। सूत्रों के मुताबिक, शहर से उमेश नामक एक शूटर को गिरफ्तार किया गया है। उमेश हत्याकांड के मुख्य आरोपियों में शामिल है। हालांकि इस गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन पुलिस जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है।
हत्याकांड शुक्रवार रात 11:40 बजे हुआ था। जब खेमका बांकीपुर क्लब से लौटकर अपने घर पहुंचे ही थे कि बाइक सवार हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। (Gopal Khemka Murder Case) गंभीर रूप से घायल खेमका को परिजन अस्पताल ले गए। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। यह दूसरी बार था जब उनके परिवार को गोलीकांड का सामना करना पड़ा। 2018 में उनके बेटे को भी गोली मारी गई थी।
Also Read –China supports Russia: यूक्रेन में रूस की हार, चीन के लिए कयामत! रूस हार गया तो बीजिंग की लग जाएगी लंका
Gopal Khemka Murder Case: सुरक्षा हटाए जाने पर भी उठे सवाल
जानकारी के अनुसार, गोपाल खेमका को पहले सुरक्षा प्रदान की गई थी। लेकिन अप्रैल 2024 में यह वापस ले ली गई। इसके बाद उन्होंने दोबारा सुरक्षा के लिए आवेदन नहीं किया था। अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह लापरवाही हत्या की वजह बनी।
सीएम ने बुलाई आपात बैठक
घटना के तुरंत बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कानून-व्यवस्था की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई और एसआईटी गठित करने के आदेश दिए। (Gopal Khemka Murder Case) उन्होंने कहा कि बिहार में कानून का राज सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Also Read –Dinesh Lal Yadav Nirahua News: दिनेश लाल यादव निरहुआ को मिली धमकी महाराष्ट्र आकर दिखाएं, जानिए कितने अमीर है निरहुआ
जांच के दौरान पटना की बेउर जेल में छापेमारी की गई। जहां से पुलिस को तीन मोबाइल, डेटा केबल और संदिग्ध नंबरों से भरा एक पर्चा मिला। कुछ बंदियों से पूछताछ भी की गई है। डीजीपी ने कहा कि तकनीकी और फॉरेंसिक सबूतों के आधार पर जांच तेजी से आगे बढ़ रही है।
परिजनों ने लगाया देरी का आरोप
परिजनों का आरोप है कि पुलिस देर से पहुंची। (Gopal Khemka Murder Case) जिससे खेमका की जान नहीं बच पाई। हालांकि डीजीपी विनय कुमार ने यह दावा खारिज करते हुए कहा कि पुलिस को अस्पताल से सूचना मिली और अधिकारी रात 12:40 बजे घटनास्थल पर पहुंच चुके थे।
चिराग पासवान ने जताई नाराजगी
घटना के बाद सियासी हलकों में भी हलचल मच गई। (Gopal Khemka Murder Case) केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया और पूछा कि गांधी मैदान थाना से कुछ ही दूरी पर ऐसी घटना कैसे हो सकती है। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें न्याय का आश्वासन दिया।
You may like
US News: ट्रंप प्रशासन का बड़ा कदम, 5.5 करोड़ वीजा की समीक्षा, अवैध पाए जाने पर होगी वापसी
Chamoli Cloudburst: उत्तराखंड में आधी रात को फिर फटा बादल, चमोली में घर-दुकानें हुईं तबाह, एक लड़की की मौत
Parliament Security Breach: संसद भवन में सुरक्षा में बड़ी चूक: युवक दीवार फांदकर परिसर में घुसा, पुलिस ने पकड़ा
Brijbhushan Sharan Singh: बृजभूषण शरण सिंह ने बाबा रामदेव पर दिए विवादित बयान पर दी सफाई, कहा गलती से… जानें पूरा मामला
Astronaut Shubhanshu Shukla: अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से की शिष्टाचार भेंट, लखनऊ में नाम पर बन रही सड़क
Elvish Yadav House Firing: एल्विश यादव के घर पर फायरिंग करने वालों का एनकाउंटर, पुलिस के साथ मुठभेड़ में पैर में लगी गोली