News
Aashram 3 Part 2: बॉबी देओल ने ‘आश्रम’ के सेट से शेयर किया ‘नॉट-सो-बदनाम मोमेंट्स’, प्रकाश झा के साथ गप्पे मारते आए नजर

Published
4 महीना agoon
By
News Desk
Aashram 3 Part 2: पॉपुलर वेब सीरीज ‘आश्रम’ में ‘बाबा निराला’ की भूमिका निभा रहे बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल ने तीसरे सीजन की शूटिंग से जुड़ी कुछ झलकियां शेयर कीं. (Aashram 3 Part 2) उन्होंने इसे ‘नॉट-सो-बदनाम’ मोमेंट्स बताया है. बॉबी देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सेट से जुड़ी कुछ तस्वीरें शेयर की, जिसमें फिल्म निर्माता प्रकाश झा भी नजर आ रहे हैं.
Aashram 3 Part 2: बॉबी देओल ने दिखाई झलक
पहली तस्वीर में बॉबी बाबा निराला की आउटफिट पहने सेट पर मौजूद एक लाल सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं. वह आराम से सोफे पर अपनी बाहें फैलाए दिखाई दे रहे हैं.

दूसरी तस्वीर में बॉबी और प्रकाश झा लोगों के एक ग्रुप से घिरे हुए दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर में बॉबी ने रेड कलर के पारंपरिक स्टाइल के कपड़े पहने हुए हैं, जबकि प्रकाश झा उनके पीछे खड़े हैं और उन्होंने टोपी पहन रखी है और चेहरे पर मास्क भी लगाया हुआ है. (Aashram 3 Part 2) वह बॉबी के कंधों पर हाथ रखे हुए नजर आ रहे हैं.
तीसरी फोटो में बॉबी देओल सेट पर बैठे स्क्रिप्ट पढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि आखिरी तस्वीर में बॉबी कैमरे के पीछे प्रकाश झा से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
बॉबी ने कैप्शन में लिखा, “एक बदनाम आश्रम के ‘नॉट-सो-बदनाम’ मोमेंट्स.” बॉबी ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एमएक्स प्लेयर और अमेजन एमएक्स प्लेयर को भी टैग किया है. साथ ही उन्होंने एक बदनाम आश्रम, एक बदनाम आश्रम ऑन एमएक्स प्लेयर जैसे हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है.
दरअसल, “आश्रम” एक क्राइम ड्रामा वेब सीरीज है, जिसे एमएक्स प्लेयर ओरिजिनल के लिए प्रकाश झा ने निर्देशित किया है. इसमें अदिति पोहनकर, दर्शन कुमार, चंदन रॉय सान्याल, तुषार पांडे, अनुप्रिया गोयनका, अध्ययन सुमन, विक्रम कोचर, ईशा गुप्ता, त्रिधा चौधरी, राजीव सिद्धार्थ, सचिन श्रॉफ, अनुरीता झा, परिणीता सेठ, जहांगीर खान, कनुप्रिया गुप्ता, प्रीति सूद, नवदीप तोमर और अयान आदित्य भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
यह शो एक धर्मगुरु की कहानी है, जो धर्म और अंधविश्वास का फायदा उठाकर ऐसे समर्पित अनुयायी जुटाता है जो उसकी हर आज्ञा का पालन करने को तैयार रहते हैं. (Aashram 3 Part 2) वह अपनी भ्रष्ट जीवनशैली और आपराधिक गतिविधियों को अपने आध्यात्मिक प्रभाव के पर्दे के पीछे छिपाता है.
फिल्मों की बात करें तो बॉबी को आखिरी बार बॉबी कोली द्वारा निर्देशित एक्शन ड्रामा “डाकू महाराज” में देखा गया था. फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण के साथ बॉबी, प्रज्ञा जयसवाल, श्रद्धा श्रीनाथ, सचिन खेडेकर, मकरंद देशपांडे, उर्वशी रौतेला, आडुकलम नरेन, नितिन मेहता, रवि किशन, वीटीवी गणेश, ऋषि और चंदिनी चौधरी हैं.
You may like
Dhadak 2 Trailer: मरने और लड़ने में से एक चुनना हो तो लड़ना, धड़क 2 का ट्रेलर इस दिन होगा जारी
Ramayana Movie: सबसे महंगी बजट वाली फिल्म रामायण जानिए कितना कर सकती है कलेक्शन, टीजर जारी
No Entry 2 Star Cast: नो एंट्री 2 में नजर आएंगी टोटल 9 एक्ट्रेसस, अनीस बज्मी ने दिया बड़ा अपडेट
Bigg Boss OTT 3 Fame Adnaan Shaikh: अदनान शेख बनें पिता, पत्नी आयशा ने दिया बेटे को जन्म, दिखाई झलक
Ileana D’Cruz Baby Boy: दूसरी बार मां बनीं इलियाना डिक्रूज, दिया बेटे को जन्म, रखा ये प्यारा नाम, तस्वीरें वायरल
Lahore 1947 : विवादों के बाद आमिर खान जाने कब रिलीज करेंगे लाहौर 1947, विभाजन की दर्दनाक कहानी