News
Air India Flight: एयर इंडिया के विमान में बम की धमकी, न्यूयॉर्क जा रही मुंबई की फ्लाइट दिल्ली में लैंड

Published
11 महीना agoon
By
News Desk
Air India Flight: मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट को सोमवार (14 अक्टूबर 2024) उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही दिल्ली में लैंड कराना पड़ा. दरअसल, फ्लाइट एआई119 को विशेष सुरक्षा अलर्ट मिला और सरकार की सुरक्षा नियामक समिति के निर्देश पर उसे दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड किया गया है. सभी यात्रियों को विमान से उतारा गया. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि सभी यात्री दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल पर हैं.

एयर इंडिया का कहना है कि विमान फिलहाल दिल्ली एयरपोर्ट पर है. (Air India Flight) यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए सिक्योरिटी प्रोटोकॉल के तहत प्लेन की जांच की जा रही है. इसी तरह की धमकी 22 अगस्त को भी मिली थी. उस वक्त कहा गया था कि एयर इंडिया के एक विमान में बम है, यह फ्लाइट मुंबई से तिरुवनंतपुरम जा रही थी. इसके बाद हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लगाई गई थी.

Air India Flight: मुंबई-हावड़ा मेल में भी बम ब्लास्ट की धमकी
इसके अलावा मुंबई-हावड़ा मेल में भी बम ब्लास्ट करने की धमकी दी गई है. एक्स पर पोस्ट के जरिए यह धमकी दी गई है. पोस्ट में टाइमर के जरिए बलास्ट की बात कही गई है. (Air India Flight) बताया जा रहा है कि नासिक के बाद ब्लास्ट कराने की धमकी मिली है. इस धमकी के बाद सोमवार तड़के सवा 4 बजे ट्रेन को जलगांव में रोककर उसकी तलाशी ली गई. सुबह साढ़े 6 बजे तक चले तलाशी अभियान में टीम को कुछ नहीं मिला. ये धमकी महज अफवाह साबित हुई. यह धमकी फजलुद्दीन नाम के एक्स अकाउंट से दी गई थी.
You may like
Jaipur Airport: जयपुर एयरपोर्ट पर बड़ा ड्रामा: रनवे छूकर दोबारा उड़ गया प्लेन, 150 यात्रियों की थमी सांसें
PM Narendra Modi: PM मोदी ने अंतरिम प्रधानमंत्री बनने पर सुशीला कार्की को दी बधाई, नेपाल को लेकर ये बात कही
Harry bike blogger Nepal viral video: ‘ये क्या रिकॉर्ड हो गया…’ नेपाल में विदेशी ब्लॉगर ने बनाया ऐसा वीडियो,रातोंरात हो गया वायरल, Video
CP Radhakrishnan: सीपी राधाकृष्णन बने देश के 15वें उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई शपथ
Nepal Latest Updates: कहीं दुबई, कहीं चीन… आखिर कहां हैं ओली? नेपाल हिंसा के बीच खुद तोड़ी चुप्पी और खोला बड़ा राज
Nepal Protest Latest Update: नेपाल में Gen-Z का गुस्सा बेकाबू… पीएम के इस्तीफे के बाद जेल तोड़कर 3000 कैदी फरार, भारत अलर्ट पर!
Pingback: Indian Team: वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया की पाकिस्तान पर टिकी उम्मीदें, जानें क्या