Connect with us

News

Indian Team: वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया की पाकिस्तान पर टिकी उम्मीदें, जानें क्या है समीकरण

Published

on

Indian Team: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बीते रविवार (13 अक्टूबर) टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद अब भारतीय टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना पाकिस्तान पर निर्भर होता दिख रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच गंवाने के बाद टीम इंडिया के हाथों में कुछ नहीं बचा.

भारतीय टीम ग्रुप-ए में मौजूद है. इस ग्रुप में कुल 5 टीमें मौजूद हैं, जिसमें पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को छोड़कर सभी टीमों ने अपने 4-4 मैच खेल लिए हैं. (Indian Team) पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें एक दूसरे के खिलाफ अपना-अपना आखिरी मैच 14 अक्टूबर यानी आज (सोमवार) खेलेंगी. यह मैच तय करेगा कि सेमीफाइनल में भारत, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान में से कौनसी टीम पहुंचेगी. तो आइए जानते हैं कि क्या है समीकरण.

Indian Team: अगर पाकिस्तान जीती

पाकिस्तान ने अब तक 3 में से सिर्फ एक ही मुकाबला जीता है. (Indian Team) ऐसे में अगर पाकिस्तान आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड को हरा देती है, तो उनके पास भी भारत और न्यूजीलैंड की तरह दो जीत के साथ 4 प्वाइंट्स हो जाएंगे. इस तरह बेहतर नेट रनरेट वाली टीम सेमीफाइनल में जगह बना लेगी.

अगर न्यूजीलैंड जीती

न्यूजीलैंड ने अब तक ग्रुप स्टेज के तीन मैचों में से दो में जीत हासिल कर ली है. ऐसे में अगर पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में न्यूजीलैंड जीत हासिल कर लेती है, तो महिला कीवी टीम बिना किसी पर निर्भर हुए डायरेक्ट सेमीफाइनल में जगह बना लेगी.

टूर्नामेंट में अब तक भारत का ऐसा रहा प्रदर्शन

महिला टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने ग्रुप के सभी चारों मैच खेल लिए. टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में पहला मुकाबला न्यजीलैंड के खिलाफ खेला, जिसमें 58 रनों से हार का सामना करना पड़ा. फिर दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट से और तीसरे मैच में श्रीलंका के खिलाफ 82 रनों से जीत दर्ज की. हालांकि फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ग्रुप स्टेज के चौथे और आखिरी मुकाबले में 9 रनों से हार झेलनी पड़ी.

Continue Reading
4 Comments

4 Comments

  1. Pingback: Shraddha Kapoor: रिलेशनशिप में हैं श्रद्धा कपूर, 'स्त्री 2' एक्ट्रेस ने खुद किया कंफर्म, बोलीं- 'मुझे अपन

  2. Pingback: Israel-Hezbollah War: हिजबुल्लाह का इजराइल पर ड्रोन अटैक, IDF के मिलिट्री बेस को किया तबाह, जवानों को भागने का भी न

  3. Pingback: Pakistan: 'क्या जाकिर नाइक की बेटी पब्लिक प्रॉपर्टी है', इस पाकिस्तानी लड़की का इस्लामिक धर्म गुरु प

  4. Pingback: Amitabh Bachchan: जब अमिताभ ने जया बच्चन की फिल्मों में वापसी को लेकर किया खुलासा, बोले- 'पति हमेशा ... - भारतीय

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *