Connect with us

News

Akhilesh Yadav : पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से की ये बड़ी मांग, ECI का समझाया सही मतलब..

Published

on

Akhilesh Yadav : पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से की ये बड़ी मांग, ECI का समझाया सही मतलब..

Akhilesh Yadav : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग से भी बड़ी मांग की है। उन्होने कहा कि आशा है ‘चुनाव आयोग’ अपनी सांविधानिक ज़िम्मेदारी निभाते हुए बेलगाम-बेईमान सरकारी तंत्र को सक्रिय नहीं होने देगा और हमेशा की तरह लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए ढाल बनेगा। जब लोकतंत्र बचेगा तभी चुनाव आयोग की गरिमा और प्रतिष्ठा भी बची-बनी रहेगी।

PM मोदी 6 अप्रैल को शाम 5 बजे गाजियाबाद में कालकागढ़ी चौक से घंटाघर तक रोड शो करेंगे… #PMNarendramodi #NewsUpdate #India24x7livetv

Akhilesh Yadav : ECI का समझाया सही मतलब

Akhilesh Yadav

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि E = ED C = CBI I = IT जिस तरह ED, CBI और IT विभाग के आगे के पहले अक्षरों को मिलाकर ECI बनता है वो दरअसल इस बात का सकारात्मक इशारा है कि ‘Election Commission of India’ ही उम्मीद की वो किरण है, जो भाजपा सरकार द्वारा ED, CBI और IT डिपार्टमेंट के दुरुपयोग पर आगे से लगाम लगा सकता है।

Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav says to candidates and MLA ...

Akhilesh Yadav : लोकतंत्र बचेगा तभी चुनाव आयोग की गरिमा और प्रतिष्ठा भी बची

आज से हम 2024 के शुरुआती चुनावी महीने में प्रवेश कर रहे हैं। आशा है ‘चुनाव आयोग’ अपनी सांविधानिक ज़िम्मेदारी निभाते हुए बेलगाम-बेईमान सरकारी तंत्र को सक्रिय नहीं होने देगा और हमेशा की तरह लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए ढाल बनेगा।

जब लोकतंत्र बचेगा तभी चुनाव आयोग की गरिमा और प्रतिष्ठा भी बची-बनी रहेगी। चुनाव आयोग को निर्भय होकर निष्पक्ष चुनाव कराने व सभी दलों को बिना किसी पक्षपात व भेदभाव के, चुनाव लड़ने के बराबर मौके देने के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ! निष्पक्ष चुनाव, चुनाव आयोग की जीत होगी।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *