News
Akshara Singh: इस टीवी एक्टर संग अक्षरा सिंह ने मचाया धमाल, होली सॉन्ग ‘जोगीरा सा रा रा’ पर किया कमर तोड़ डांस

Published
2 सप्ताह agoon
By
News Desk
Akshara Singh: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में होली की धूम शुरू हो गई है, और इसी कड़ी में अभिनेत्री एवं सिंगर अक्षरा सिंह का नया होली स्पेशल गाना “जोगीरा सा रा रा” रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है. इस गाने में पहली बार भारतीय टीवी इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता विशाल आदित्य सिंह और अक्षरा सिंह की जोड़ी दिख रही है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.

Akshara Singh: बॉलीवुड स्टाइल में फिल्माया गया है ‘जोगीरा सा रा रा’
‘जोगीरा सा रा रा’ को अक्षरा सिंह ने सुगम सिंह के साथ गाया है और इसे बॉलीवुड स्टाइल में फिल्माया गया है. गाने में होली के रंग, मस्ती और धमाल साफ झलक रहा है, वहीं विशाल और अक्षरा की केमिस्ट्री भी फैंस को खूब लुभा रही है, रिलीज होते ही यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.

गाने के बोल छोटू यादव ने लिखे हैं और इसका संगीत लक्ष्मीकांत एल.के ने तैयार किया है. गाने के निर्देशक मोहित यादव हैं, जबकि छायांकन (DOP) अमित मिश्रा ने किया है. कोरियोग्राफी की जिम्मेदारी भी मोहित यादव ने निभाई है, वहीं संपादन का कार्य अमित मिश्रा ने किया है. (Akshara Singh) इस गाने के प्रोडक्शन का जिम्मा पंकज सोनी ने उठाया है और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.
गाने की रिलीज पर अक्षरा सिंह ने कहा, “कहते हैं, एक बिहारी सब पर भारी! जब सारे बिहारी साथ हों तो धमाल तय है. यही जोश और मस्ती आपको इस गाने में देखने को मिलेगा.” उन्होंने अपने फैंस से इस गाने को ज्यादा से ज्यादा प्यार देने की अपील भी की.

विशाल आदित्य सिंह ने क्या कहा?
वहीं, पहली बार भोजपुरी गाने में नजर आ रहे विशाल आदित्य सिंह ने कहा, “भोजपुरी सिनेमा और म्यूजिक का क्रेज हर दिन बढ़ रहा है. अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा, और मुझे खुशी है कि दर्शक इस गाने को पसंद कर रहे हैं.”
होली के रंग में डूबे इस गाने को दर्शक लगातार सराह रहे हैं.अगर आपने अभी तक “जोगीरा सा रा रा” नहीं सुना, तो इसे अक्षरा सिंह के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं और होली की मस्ती में डूब सकते हैं.
You may like
Stranger Things 5: भारत में कब रिलीज होगी ‘स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5’, मेकर्स ने दिया बड़ा अपडेट
Hina khan Instagram: हिना खान की कैंसर से टूटी हिम्मत! पोस्ट में दिखी इमोशमल, लिखा- समय…
IIFA 2025 Boney Kapoor: 69 के बोनी कपूर ने किया 28 साल छोटी एक्ट्रेस से फ्लर्ट, बोले- इनके ग्लैमर का असर…
Sonakshi Sinha: ‘जटाधारा’ से साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहीं सोनाक्षी, महिला दिवस पर सामने आई पहली झलक
Aashram 3 Part 2: बॉबी देओल ने ‘आश्रम’ के सेट से शेयर किया ‘नॉट-सो-बदनाम मोमेंट्स’, प्रकाश झा के साथ गप्पे मारते आए नजर
Chhava Success: संजय लीला भंसाली का बर्थडे सेलिब्रेशन, छावा की सक्सेस का मना जश्न, विक्की कौशल ने काटा केट