News
Akshay Kumar: अक्षय कुमार ने पृथ्वीराज सुकुमारन के लिए तोड़ा था अपना नियम, बड़े मियां छोटे मियां शूटिंग में किया ये बदलाव

Published
2 वर्ष agoon
By
News Desk
Akshay Kumar: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार, अक्षय कुमार ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने साउथ स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन के लिए अपना एक नियम तोड़ा था। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अभिनीत फिल्म “बड़े मियां छोटे मियां” में पृथ्वीराज सुकुमारन विलेन का किरदार निभा रहे हैं।
कर्नाटक: बेंगलुरु के कई इलाकों में NIA की छापेमारी. #india24x7livetv #NewsUpdate #Karnataka #NIA pic.twitter.com/YYhJXcJlk7
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) December 18, 2023
अक्षय कुमार ने बताया कि आमतौर पर वह एक साथ दो फिल्मों की शूटिंग नहीं करते हैं। Akshay Kumar: लेकिन जब उन्हें पता चला कि पृथ्वीराज सुकुमारन भी फिल्म में शामिल होने वाले हैं, तो उन्होंने अपना नियम तोड़ने का फैसला किया।
Akshay Kumar: अपना नियम तोड़ने का किया फैसला
अक्षय कुमार ने कहा, “मुझे पृथ्वीराज सुकुमारन की एक्टिंग बहुत पसंद है। जब मुझे पता चला कि वह बड़े मियां छोटे मियां में शामिल होने वाले हैं, तो मैं बहुत खुश हुआ। मैंने सोचा कि अगर मैं एक साथ दो फिल्मों की शूटिंग नहीं करूंगा, तो पृथ्वीराज सुकुमारन को इस फिल्म का हिस्सा बनने का मौका नहीं मिलेगा। इसलिए मैंने अपना नियम तोड़ने का फैसला किया।”
शूटिंग की शेड्यूलिंग में भी किया बदलाव
अक्षय कुमार ने बताया कि उन्होंने बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग की शेड्यूलिंग में भी बदलाव किया। उन्होंने कहा, “मैंने फिल्म की शूटिंग की शेड्यूलिंग में बदलाव किया ताकि मैं पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ शूटिंग कर सकूं। Akshay Kumar: मैंने लंदन में फिल्म की शूटिंग की तारीखों को आगे बढ़ाया ताकि पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ शूटिंग कर सकूं।”
अक्षय कुमार के इस फैसले की सराहना की जा रही है। लोग मानते हैं कि अक्षय कुमार का यह फैसला पृथ्वीराज सुकुमारन के लिए एक बड़ा मौका है।
बड़े मियां छोटे मियां फिल्म 2024 ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है। फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं।
You may like
Bigg Boss Weekend Ka Vaar: नेहल-बसीर अली को लाइन पर लायेंगीं फराह खान, कुनिका भी नहीं बचेंगी
Deepika Padukone Ranveer Singh Daughter Birthday: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी दुआ कितनी अमीर हैं, दीपिका ने बनाया केक
Sunjay Kapur Property: संजय कपूर की करोड़ों की प्रॉपर्टी पर नया विवाद, करिश्मा कपूर पहुंचीं दिल्ली
Ramyana: नितेश तिवारी की ‘रामायण’ का विलन नहीं होगा रावण!
Vetrimaaran: सेंसर बोर्ड से तंग आकर नेशनल अवॉर्डी डायरेक्टर ने अपना प्रोडक्शन हाउस बंद कर दिया!
Diljit Dosanjh News: दिलजीत दोसांझ कितने अमीर हैं? पंजाब के 10 बाढ़ प्रभावित गाँवों को लिया गोद
Pingback: IPL 2024 Auction: मिचेल स्टार्क से लेकर शाहरुख़ खान तक, इन खिलाड़ियों पर लगेगी सबसे बड़ी बोली; लिस्ट में 3 भारत