News
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हो गया सफर…तनाव में था चालक, बार-बार आ रहा था फोन

Published
6 महीना agoon
By
News Desk
Almora Bus Accident: अल्मोड़ा बस हादसे में 36 जिंदगियां खत्म हो गई। हादसे का शिकार हुई बस में जान गंवाने वाले अधिकतर वे लोग थे जो दिवाली का त्योहार मनाने अपने गांव आए थे। छुट्टी खत्म होने पर जल्दी घर पहुंचने की जल्दबाजी में पहले से भरी बस में लोग सवार हो गए। किसी को भी आभास नहीं था कि मंजिल पर पहुंचने से पहले ही एक हादसा इस सबकी जान ले लेगा।
अल्मोड़ा जिले के सल्ट विकासखंड के मरचूला में यात्रियों से खचाखच भरी बस अनियंत्रित होकर करीब 150 फुट गहरी खाई में गिर गई। (Almora Bus Accident) बस के गिरते ही चीख पुकार मच गई। सबसे पहले कूपी गांव और आसपास के क्षेत्र के कुछ युवा मौके पर पहुंचे। जिन्होंने घायलों को बाहर निकालना शुरू किया। साथ ही प्रशासन को सूचना दी। घायलों को निजी वाहनों से देवायल और रामनगर के अस्पताल ले जाया गया।

बस चालक दिनेश सिंह निवासी भैरंगखाल, सल्ट मानसिक रूप से परेशान था। उसे बार-बार रुपयों के लिए फोन आ रहा था। यह बात रामनगर अस्पताल में भर्ती घायल हरीश चंद्र पोखरियाल ने बताई। घायल हरीश चंद्र पोखरियाल के अनुसार, वह चालक के पास वाली सीट पर बैठे थे। (Almora Bus Accident) चालक को मानसिक तनाव में देख यात्रियों ने पूछा तो उसने बताया कि ढाई लाख रुपये किसी को देने हैं। यात्रियों ने उसे हिम्मत दी। तनाव के बीच एक मोड़ पर उसने वाहन से नियंत्रण खोया और बस खाई में गिर गई।
हादसे की सूचना मिलते ही रामनगर काशीपुर अल्मोड़ा आदि क्षेत्रों से प्रशासनिक अधिकारी एसडीआरएफ, पुलिस और पीएसी आदि के जवान मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। हादसे में 36 यात्रियों की मौत 19 यात्रियों के घायल होने की सूचना है। मृतकों में बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल हैं।

Almora Bus Accident: फिटनेस व परमिट 12 मार्च 2025 तक के लिए वैध
दुर्घटनाग्रस्त बस पौड़ी आरटीओ में पंजीकृत है। आरटीओ पौड़ी द्वारिका प्रसाद ने बताया कि बस 43 सीट पर पास है। फिटनेस व परमिट 12 मार्च 2025 तक के लिए वैध है। आरटीओ ने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों में बसों की लगातार चेकिंग जारी है। इस साल आरटीओ की टीम ने 113 बसों, टैक्सी व मैक्सी के फिटनेस आदि अपडेट नहीं मिलने पर सीज व चालान की कार्रवाई की है।
जनपद के दूरस्थ ब्लॉक नैनीडांडा के किनाथ से रामनगर जा रही बस के सारड़ बैंड के पास दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर पौड़ी जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया। डीएम डॉ. आशीष चौहान ने जिला आपदा परिचालन केंद्र में सभी संबंधित अफसरों के साथ बैठक कर दुर्घटना प्रभावितों को तत्काल राहत व बचाव कार्य शुरू करने को कहा। डीएम ने एसडीएम लैंसडौन व चौबट्टाखाल को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए। राजस्व व विकास विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों व कर्मचारियों को घटनास्थल पर राहत व बचाव कार्यों में तेजी लाने को कहा।

अल्मोड़ा में हुए बस हादसे के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा- उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए सड़क हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों की शीघ्र कुशलता की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है।
You may like
India Pakistan: भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान ने पहले विश्व बैंक के सामने फैलाया हाथ, फिर कहा- अकाउंट हैक हो गया
Lucknow News: कुत्ते नोचकर खा रहे 5 दिन से लापता युवक का शव! 5 माह पहले हुई थी शादी, जांच में जुटी लखनऊ पुलिस
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर सर्वदलीय बैठक शुरू, राजनाथ सिंह कर रहे अध्यक्षता
India Pakistan War: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बौखलाया पाकिस्तान, LoC पर कर रहा गोलीबारी, एक जवान शहीद
India- Pakistan War: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय एयरलाइनों ने कई उड़ानें रद्द कीं, तनाव का माहौल
Turkey vs pakistan: तुर्की ने अपना रंग दिखाया, पाकिस्तान को दिया खुला समर्थन
Pingback: Canada: ब्रैम्पटन में मंदिर के बाहर लोगों ने दिखाई एकजुटता; खालिस्तानी प्रदर्शन में दिखा पुलिस अधिका
Pingback: Chhath Puja 2024: चार दिनों का महापर्व छठ शुरू, पहले दिन नहाय खाय में क्या-क्या रखनी होती है सावधानी? - नौ दुनि
Pingback: US Presidential Election 2024: राष्ट्रपति चुनाव ही नहीं, अमेरिका में सांसद बनने की रेस में भी कई भारतवंशी, जानें इनकी
Pingback: Somy Ali On Salman Khan: सलमान खान के लगातार आठ वन नाइट स्टैंड से सदमे में चली गई थीं एक्ट्रेस, एक्स गर्लफ्रेंड न
Pingback: US Election: ट्रंप या कमला हैरिस, किसका जीतना भारत के लिए फायदेमंद? जानिए क्या बोले भारतीय अमेरिकी उद्योग