News
Asaduddin Owaisi on Pakistan: ओवैसी ने पाकिस्तान को सिखाया सबक! ट्रंप के नोबल शांति पुरस्कार की सिफारिश को खोला ‘राज’

Published
2 महीना agoon
By
News Desk
Asaduddin Owaisi on Pakistan: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने अमेरिका के ईरान के तीन परमाण ठिकानों पर हमला करने और पाकिस्तान के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नोबल शांति पुरस्कार देने की सिफारिश करने पर जमकर खरी-खोटी सुनायी।

ओवैसी ने इजरायल और ईरान के बीच चल रहे युद्ध में अमेरिका के कूदने पर जमकर कटाक्ष किया। (Asaduddin Owaisi on Pakistan) साथ ही कई सवाल भी खड़े किये। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने क्या इसीलिए डोनाल्ड ट्रंप को शांति पुरस्कार देने की सिफारिश की थी? उन्होंने पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर ने क्या अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ डिनर पार्टी इसीलिए किया था? आज वह सभी बेनकाब हो गए हैं।
Asaduddin Owaisi on Pakistan: ईरान पर अमेरिकी हमलों पर बोले ओवैसी
एआईएमआईएम चीफ ने ईरान पर अमेरिकी हमलों पर कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर का सरासर उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि अमेरिका के इस कदम के बाद मुझे यह बिल्कुल यकीन है कि आने वाले पांच सालों के भीतर ईरान परमाणु देश बन जाएगा। (Asaduddin Owaisi on Pakistan) ईरान ने अपने भंडार को जरूर स्थानांतरित कर दिया होगा। इस हमले के बाद कई और अरब देश यहीं सोचेंगे कि उन्हें भी परमाणु क्षमता की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि हमें यह भी जरूर याद रखना चाहिए कि 16 मिलियन से ज्यादा भारतीय खाड़ी और मध्य पूर्व में रहते हैं और अगर वहां पर युद्ध छिड़ जाता है। जिसकी दुर्भाग्य से बहुत ज्यादा संभावना है तो फिर इसका गंभीर प्रभाव वहां रहने वाले भारतीयों पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इन सभी अरब देशों या खाड़ी देशों में भारतीय कंपनियों ने भी निवेश किया है और इसी क्षेत्र से विदेशी निवेश का बड़ा हिस्सा भी आता है। उन्होंने कहा कि ईरान के पास परमाणु हथियार होने को लेकर केवल अफवाह फैलाई गई। जिस तरह से इराक के लिए किया गया था। लेकिन वहां भी कुछ भी नहीं निकला था।
You may like
Brijbhushan Sharan Singh: बृजभूषण शरण सिंह ने बाबा रामदेव पर दिए विवादित बयान पर दी सफाई, कहा गलती से… जानें पूरा मामला
Astronaut Shubhanshu Shukla: अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से की शिष्टाचार भेंट, लखनऊ में नाम पर बन रही सड़क
Elvish Yadav House Firing: एल्विश यादव के घर पर फायरिंग करने वालों का एनकाउंटर, पुलिस के साथ मुठभेड़ में पैर में लगी गोली
Delhi school bomb threat: दिल्ली के स्कूल में फिर बम धमकी! द्वारका सेक्टर-7 का स्कूल खाली कराया गया
Ganesh Chaturthi Delhi NCR: दिल्ली में इन जगहों पर लगता है गणेश चतुर्थी पर भव्य मेला, डांडिया और खरीदारी से मचती है धूम
Free Ration: बड़ी खबर! इतने करोड़ लोगों का बंद हो जाएगा मुफ्त राशन, सरकार का ऐलान