राजनीति
Assembly Election: तेलंगाना में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, बीआरएस नेता कविता ने राहुल गांधी को दी चुनौती
Published
1 वर्ष agoon
By
News DeskAssembly Election: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान से एक दिन पहले चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने आज अपने उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार किया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अध्यक्षा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जया बच्चन ने आज हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि तेलंगाना को भाजपा की सरकार की जरूरत है।
जया बच्चन ने कहा, “तेलंगाना को विकास के लिए भाजपा की सरकार की जरूरत है। भाजपा सरकार किसानों, गरीबों और महिलाओं के लिए काम करती है।” Assembly Election: कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज भी हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि तेलंगाना को एक मजबूत और ईमानदार सरकार की जरूरत है।
Assembly Election: कांग्रेस पार्टी लगा रही दम
राहुल गांधी ने कहा, “तेलंगाना को एक मजबूत और ईमानदार सरकार की जरूरत है। कांग्रेस पार्टी ही तेलंगाना को एक ऐसी सरकार दे सकती है।”
तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने आज भी हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि टीआरएस सरकार ने तेलंगाना को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया है। के चंद्रशेखर राव ने कहा, “टीआरएस सरकार ने तेलंगाना को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया है। तेलंगाना को फिर से टीआरएस सरकार की जरूरत है।”
बीआरएस नेता कविता ने राहुल गांधी को दी चुनौती
आदिवासी समाज के लिए आरक्षण की मांग को लेकर लड़ रही ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) की नेता कविता ने आज राहुल गांधी को चुनौती दी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अगर आदिवासी समाज के लिए आरक्षण की मांग नहीं उठाते हैं, तो उन्हें तेलंगाना से चुनाव नहीं लड़ना चाहिए।
कविता ने कहा, “राहुल गांधी अगर आदिवासी समाज के लिए आरक्षण की मांग नहीं उठाते हैं, तो उन्हें तेलंगाना से चुनाव नहीं लड़ना चाहिए। तेलंगाना में आदिवासी समाज की आबादी 15% है, लेकिन उन्हें आज भी आरक्षण नहीं मिला है।”
तेलंगाना विधानसभा चुनाव 30 नवंबर को होगा और मतगणना 3 दिसंबर को होगी।
Pingback: Catwalk In Burqa: मुजफ्फरनगर में छात्राओं ने बुर्के में किया कैटवॉक, विरोध में जमीयत उलमा; जताई नाराजगी - भार
Pingback: China News: चीन में कोरोना के बाद अब रहस्यमय बीमारी ने मचाई तबाही, भारत में भी अलर्ट जारी - India 24x7 Live TV | Latest News Updates
Pingback: Firozabad Renamed As Chandranagar: फिरोजाबाद का नाम चंद्रनगर करने का प्रस्ताव नगर निगम से पास - India 24x7 Live TV | Latest News Updates