राजनीति
Ramesh Bidhuri News: BJP उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी का एक और विवादित बयान, आतिशी का जिक्र कर कहा- ‘हिरणी के जैसी…’

Published
6 महीना agoon
By
News Desk
Ramesh Bidhuri News: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी एक बार फिर विवादित बयान की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी से आप उम्मीदवार आतिशी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो दिल्ली की सड़कों पर हिरणी के जैसे घूम रही हैं.
रमेश बिधूड़ी ने कालकाजी में सभा को संबोधित करते हुए कहा, ”यहां सड़क की हालत खराब है, चार साल से लोग नरक भोग रहे हैं. आतिशी अब गलियों में घूम रही हैं. (Ramesh Bidhuri News) वो ऐसे घूम रही हैं जैसे जंगल में हिरणी भागती है. कोई मां-बहन मिल जाए तो भाग कर ऐसे मिलती हैं जैसे कुंभ के मेले में बिछड़ गई बहन से मिलती है. चार साल से कहां थीं, तब आपको इनपर रहम नहीं आती है. आतिशी ने नाम बदल लिया, सिंह लिख लिया लेकिन नॉमिनेशन में आतिशी मार्लेना लिख लिया. ये दोहरा चरित्र है.”

Ramesh Bidhuri News: आप ने बिधूड़ी पर साधा निशाना
बिधूड़ी के इस बयान पर आम आदमी पार्टी (आप) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ”गालीबाज पार्टी के नेता रमेश बिधूड़ी ने फिर दिखाई अपनी महिला विरोधी सोच. (Ramesh Bidhuri News) दिल्ली की महिला मुख्यमंत्री आतिशी पर BJP के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने दोबारा की अपमानजनक टिप्पणी. दिल्लीवाले ऐसे गालीबाज नेता और पार्टी को माफ़ नहीं करेंगे.”
पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान
इससे पहले पांच जनवरी को बिधूड़ी ने आतिशी पर विवादित बयान दिया था. (Ramesh Bidhuri News) उन्होंने कहा, “आतिशी ने बाप बदल लिया. पहले ये मार्लेना थीं अब सिंह हो गईं.”
इसके साथ ही बिधूड़ी ने कहा था, ”लालू यादव ने वादा किया था बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना दूंगा, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, जैसे ओखला और संगम विहार की सड़कें बना दी हैं. वैसे ही कालकाजी में सारी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा.” बिधूड़ी के दोनों ही बयानों को लेकर काफी विवाद हुआ.
You may like
Rahul Gandhi in Odisha: ओडिशा में राहुल गांधी ने BJP पर बोला करारा हमला, बोले: चुराया गरीबों का हक, अरबपतियों की जेब भरी
Bihar Politics: ‘एक्टर हैं, उनकी कोई विचारधारा नहीं, ऊल-जुलूल बयान देने में माहिर…’ तेजस्वी ने चिराग पासवान पर कसा तंज
Tej Pratap Yadav: लालू यादव के बेटे की जान खतरे में? सुरक्षा की लगायी गुहार, कहाः पांच लोगों की साजिश
Bihar Politics: चिराग पासवान की NDA से बगवात, CM नीतीश के खिलाफ खोला मोर्चा, इस मामले को लेकर लिखा लेटर
Bihar Chunav 2025: NDA के फॉर्मूले पर पानी फेर देंगे चिराग पासवान? इससे कम सीटों पर नहीं बनेगी बात
Mahoba News: समाजवादी पार्टी ने भरी हुंकार, 2027 में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का दावा